– दिल्ली पासिंग कार से थावरिया बाजार निवासी आरोपी कर रहा था तस्करी
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले में अवैध शराब का कारोबार बड़ी मात्रा में फल फूल रहा है। नतीजतन ढाबों पर भी नियम विपरीत शराब परोसी जा रही है और यही आए दिन आपसी विवाद के अलावा जानलेवा हमले का कारण बन रही है। शनिवार शाम रतलाम- झाबुआ मार्ग स्थित ग्राम तितरी में दिल्ली पासिंग कार से बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई। माणक चौक थाने पर शुरुआत में मीडिया से मामले को छिपाए रखने के साथ कार्रवाई को लेकर अनभिज्ञता जताई गई। देर रात वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शराब तस्करी करने वाले रतलाम के थावरिया बाजार निवासी आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है।
माणक चौक पुलिस ने रतलाम के थावरिया बाजार निवासी यशवंत (38) पिता हेमंत बैरागी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को मुखबिर की सूचना पर रतलाम- झाबुआ मार्ग स्थित ग्राम तितरी के समीप कार क्रमांक डीएल-3 सीएजेड- 5795 रोकी गई। चालक ने कार भगाने की भी कोशिश की जिसे पीछा कर रोका गया। तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में कार से बीयर के टीन के अलावा देशी क्वार्टर जब्त किए गए। आरोपी यशवंत बैरागी को जब्त कार के साथ माणक चौक थाने ले जाया गया। मामले में मीडिया को सूचना प्राप्त होने पर जब थाना प्रभारी से जानकारी लेना चाही तो उनके द्वारा अनभिज्ञता जाहिर की गई। इसके बाद मीडिया कर्मियों ने शंका के आधार पर प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना और ग्रामीणों द्वारा बनाए वीडियो वरिष्ठ अधिकारियों को भेज उक्त प्रकरण से अवगत करवाकर सवाल पूछे गए। अंततः वरिष्ठ अधिकारियों ले निर्देश पर मामले को दबाने वाली माणक चौक पुलिस ने आरोपी यशवंत बैरागी के खिलाफ देर रात प्रकरण दर्ज कर कार सहित शराब जब्त करना दर्शाया।
10 दिन पूर्व ढाबे पर हो चुकी चाकूबाजी
शासन ने भले ही आहते बंद कर दिए हो लेकिन ढाबों पर खाना खिलाने की आड़ में ग्राहकों को शराब परोसी जा रही है। 3 मई 2024 की रात रतलाम में ग्राम कनेरी के पास स्थित पिंटू दा ढाबा (गुर्जर ढाबा) पर खाना खाने गए तीन दोस्तों पर जानलेवा हमला हुआ। यह जानलेवा हमला ढाबे में शराब पीने के दौरान गिलास फूटने पर हुआ था। मामले में दो युवक गंभीर होकर बड़ोदरा (गुजरात) में उपचाररत हैं। पुलिस ने आरिफ (26) पिता अयूब खान मेवाती निवासी हरथली की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ बलवा और जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया था। वारदात में 7 आरोपी शामिल थे। जिसमें चार नामजद है व तीन अज्ञात है। आरोपी करण (19) पिता गोपाल गुर्जर निवासी कनेरी, संदीप (34) पिता रामलाल गुर्जर निवासी हिम्मत विहार कॉलोनी, संतोष (36) पिता नारायण प्रजापत निवासी ओसवाल नगर, पंकज (21) पिता राजू गुर्जर निवासी कनेरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वर्तमान में चारों आरोपी अभी जेल में है। शेष फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।