सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के ग्राम मऊड़ीपाड़ा-सकरावदा मार्ग पर हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक राजस्थान में रहकर मजदूरी का काम करता था और 13 मई-2024 को मतदान करने अपने गांव आया था। हादसा गुरुवार देर शाम 7.30 बजे हुआ है। युवक का शुक्रवार सुबह सैलाना में पोस्टमार्टम हुआ है। इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रारंभिक जांच के अनुसार ग्राम रामगढ़ निवासी राकेश (23) पिता भंवरलाल मुनिया अपनी बाइक पर सकरावदा से सामान लेकर घर जा रहा था। गुरुवार देर शाम मऊड़ीपाड़ा-सकरावदा मार्ग पर सामने आ रहे अज्ञात ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। घटना में राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों ने सैलाना पुलिस व 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. जितेंद्र रायकवार ने परीक्षण के पश्चात युवक को मृत घोषित किया। सैलाना थाना के एएसआई शिवजी यादव के अनुसार अज्ञात ट्रैक्टर की तलाश जारी है। ट्रैक्टर को जब्त कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
तीन वर्ष पूर्व हुआ था विवाह
परिजनों के अनुसार युवक राकेश राजस्थान के निम्बाहेड़ा में मजदूरी करता था। अभी हाल ही में लोकसभा चुनाव में मतदान करने अपने गांव रामगढ़ आया था। राकेश की वर्ष 2020 में सेमलखेड़ा निवासी प्रेमलता से विवाह हुआ था। मृतक के दो बेटे है। जिसमे बड़े बेटे की उम्र 2 वर्ष एंव छोटे की 6 माह है। घर की आजीविका चलाने वाला राकेश एकलोता था।