– कमिश्नर ने किया आश्वस्त अब मिली किसी ठेकेदार के पास फाइल तो करवाएंगे कार्रवाई
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम नगर निगम के ठेकेदारों द्वारा नियम विपरित कार्यों को लेकर भाजपा पार्षदों ने बुधवार को कमिश्नर हिमांशु भट्ट को शिकायत की है। शिकायत में निगम के लोकनिर्माण सहित अन्य विभागों के ठेकेदारों द्वारा बरती जा रही मनमानी सहित नियम विरुद्ध कार्यों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही कमिश्नर को अवगत कराया है कि ठेकेदार टेंडर लेकर संबंधित कार्य की फाइल घर ले जाते हैं। मामले की गंंभीरता पर कमिश्नर भट्ट ने सिटी इंजीनियर जीके जायसवाल को कक्ष में बुलाकर ठेकेदारों के मनमानी पूर्वक कार्यों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने भाजपा पार्षदों को आश्वस्त किया है कि अब किसी भी ठेकेदार के पास निगम की फाइल नहीं रहेगी। अगर ऐसा होता है तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी।
बता दें कि निगम के जलप्रदाय विभाग के कर्मचारी द्वारा महिला पार्षद माया पांचाल के ससुर से अभ्रद व्यवहार करने पर 18 मई-2024 को भाजपा पार्षद नगर निगम पहुंचे थे। भाजपा पार्षद इस दौरान कमिश्नर भट्ट के आने का गेट के बाहर बैठ इंतजार कर रहे थे, तभी वहां पर ठेकेदार राहुल मित्तल हाथ में एक बैग लेकर पहुंचा था। भाजपा पार्षदों ने शनिवार को अवकाश के बावूजद ठेेकेदार मित्तल के निगम में हाथ में बैग लेकर प्रवेश को साधरण तरीके से पूछा था। इस दौरान ठेकेदार मित्तल ने थाने चलने की धौंस भाजपा पार्षदों को देकर विवाद खड़ा कर दिया था। अवकाश के दिन निगम में आने के सवाल पर पार्षदों के के खिलाफ ठेकेदारों ने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय से शिकायत की। इधर बुधवार को भाजपा पार्षद रत्नदीप सिंह राठौर और परमानंद योगी ने कमिश्नर भट्ट को एक लिखित शिकायत कर अधिकारियों और लोकनिर्माण विभाग के इंजीनियरों की ठेकेदारों से सांठगांठ को लेकर गंभीर शिकायत की है। भाजपा पार्षद राठौर और योगी ने कमिश्नर भट्ट को बताया कि ठेकेदार मनमानी पूर्वक कार्य करते हैं। ठेकेदारों के हाथ में टेंडर की फाइल होने पर पूछने पर वह बताते हैं कि हम सिटी इंजीनियर, सब इंजीनियर, एकाउंट और ऑडिट विभाग में कमिश्न देकर स्वयं अपनी-अपनी फाइले स्वीकृत करवाकर भुगतान प्राप्त करते हैं। ऐसे में रतलाम नगर निगम की छवि धूमिल होती है। पार्षद राठौर और योगी ने कमिश्नर भट्ट को यह भी कहा कि अगर अवकाश के दिन ठेकेदार नगर निगम में आ सकते हैं तो उन्हें अन्य आमजन के आने के लिए भी अनुमति जारी करना चाहिए।
सिटी इंजीनियर जायसवाल हो गए चुप
भाजपा पार्षदों की शिकायत की गंभीरता पर कमिश्नर भट्ट ने सिटी इंजीनियर जायसवाल को कक्ष में तलब किया। इस दौरान कमिश्नर भट्ट ने सिटी इंजीनियर जायसवाल से कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्ति के हाथ में नगर निगम के टेंडर और अन्य शासकीय दस्तावेज नजर नहीं होना चाहिए। इस दौरान सिटी इंजीनियर जायसवाल सफाई देते हुए बोले कि विभाग में ही सभी फाइलें रहती हैं। पार्षद राठौर और योगी ने कहा कि चलो यह दो से तीन कार्यों की फाइल हैं। अगर यह आपके विभाग में है तो 10 मिनट में यहां पर मंगवा लो। इस सवाल पर सिटी इंजीनियर जायसवाल चुप हो गए। कमिश्नर भट्ट को भी शिकायत सही लगी और उन्होंने पार्षदों को आश्वस्त किया कि वह विभाग प्रमुखों को आदेश जारी कर रहे हैं। इसके बाद भी अगर किसी ठेकेदार और बाहरी व्यक्ति के पास निगम की फाइल पाई जाती है तो संबंधित विभाग प्रमुख सहित फाइल लेकर घूमने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।