रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। पत्रकार जितेंद्र सिंह सोलंकी की माताजी मानकुंवर सोलंकी का गुरुवार शाम निधन हो गया। 77 वर्षीय स्वर्गीय सोलंकी विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ थी और निजी चिकित्सालय में उनका उपचार किया जा रहा था। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड गई है।
उनकी अंतिम यात्रा 7 जून (शुक्रवार) को प्रात: साढे नौ बजे अभिभाषक कॉलोनी स्थित निवास से निकाली जाएगी। अंतिम संस्कार भक्तन की बावडी मुक्तिधाम पर किया जाएगा। स्वर्गीय मानकुंवर सोलंकी शासकीय विद्यालय में शिक्षिका थी। शासकीय सेवा से सेवानिवृत्ति के बाद वे विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहा करती थी। विगत कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब होने से शहर के एक निजी चिकित्सालय में उनका उपचार किया जा रहा था। उपचार के दौरान ही गुरुवार शाम को उन्होने अंतिम सांस ली। श्रीमती मानकुंवर के निधन का समाचार मिलते ही बड़ी संख्या में पत्रकार, चिकित्सक व गणमान्य व्यक्ति पत्रकार जितेंद्र सिंह सोलंकी के निवास पर पंहुच गए थे।