सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। नगर के वार्डों में कई महीनो से ट्यूबवेल की वाटर मोटर पंप, पाइप लाइन दूरस्थ नहीं होने से रहवासी जलसंकट से जूझ रहे हैं। नगर में पर्याप्त जल होने के बावजूद जल संकट उत्पन्न करते जनता को परेशान किया जा रहा है। तीन दिवस में उक्त ट्यूबवेलों की मोटर और पाइप लाइन दूरस्थ नहीं करवाई तो परिषद कार्यालय में धरना आंदोलन होगा।
इस चेतावनी सैलाना के वार्ड क्रमांक 6 और 3 के भाजपा पार्षद मुकेश पाटीदार एवं कुलदीप कुमावत ने प्रभारी सीएमओ व तहसीलदार कैलाश कन्नौज को ज्ञापन सौंप दी है। ज्ञापन में बताया कि वार्ड क्रमांक 6 एवं 3 में स्थित ट्यूबवेल की मोटर पंप महीनों से खराब हैं। ओपन पाइप लाइन एवं नवीन पाइपलाइन वार्ड में बिछाने हेतु कई बार मांग पत्र नगर परिषद में प्रस्तुत किए गए हैं। किंतु आज तक उक्त कार्य को जिम्मेदार जनप्रतिनिधि द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया है। नगर परिषद भाजपा पार्षदों के वार्डो में जनता के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए भेदभाव कर रही है। सभी भाजपा समर्थित वार्डों में नगर में पर्याप्त मात्रा में पानी होने के बावजूद जानबूझकर जल संकट उत्पन्न किया जा रहा है। पार्षदों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वार्ड क्रमांक 6 व 3 सहित भाजपा समर्थित समस्त वार्डों में जल संकट को दूर कर ट्यूबवेल में मोटर डालकर पाइपलाइन बिछाकर शीघ्र निराकरण नही किया गया तो मजबूर होकर नगर परिषद प्रांगण में धरना आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा।
मामले में किसने क्या कहा
1 – भाजपा समर्थित सभी वार्डो में जल संकट उत्पन्न किया जा रहा है। पुरानी मोटरों ने दम तोड़ दिया है उसके बावजूद भी उन्हें रिपेयर करवाकर नलकूप में नहीं डाली जा रही है। अब व्यवस्था नहीं सुधरी तो धरना प्रदर्शन होगा। – मुकेश पाटीदार, नेता प्रतिपक्ष-सैलाना नगर परिषद
2- वार्डो में जल संकट की शिकायत मिली है कुछ हद तक दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। सीएमओ अनिल जोशी के छुट्टी से आने के बाद व्यवस्था सुधर जाएगी। – कैलाश कन्नौज, प्रभारी सीएमओ एवं तहसीलदार – सैलाना (मध्य प्रदेश)