रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के जावरा में श्री जागनाथ महादेव मंदिर पर चार दिन पूर्व घटना के विरोध में सोमवार दोपहर सर्व हिंदू समाज एकत्र हुआ। सर्वप्रथम सर्व हिंदू समाज ने महाआरती की इसके बाद बड़ी संख्या में लोग पैदल मार्च निकालकर घंटाघर चौराहा पहुंचे। महाआरती और पैदल मार्च को देखते हुए एहतियात बतौर जिला व पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया।
कथावाचक महाराज नमन वैष्णव, मंदिर के जगदीश गोस्वामी, पुजारी गौरव गिरी गोस्वामी की उपस्थिति मे महाआरती की गई। महाआरती की घोषणा सर्व हिंदू समाज द्वारा एक दिन पहले ही शहर में की गई थी। इसी को देखते हुए हजारों की संख्या में हिंदू संगठन पदाधिकारी, सामाजिक संगठन व समाजजन पहुंचे। महाआरती के बाद सभी लोग घंटाघर चौराहा पहुंचे। यहां पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम 8 बिंदुओं का ज्ञापन जावरा एसडीएम राधा महंत को सौंपा। सभी बिंदुओं पर जांच के लिए विशेष टीम का गठन कर जांच की मांग की गई। इस दौरान जावरा में कलेक्टर राजेश बाथम, एसपी राहुल कुमार लोढ़ा व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। ज्ञापन में मांग कि जावरा नगर का प्रसिद्ध एवं समस्त हिंदू समाज का आस्था केंद्र जागनाथ महादेव मंदिर है। असामाजिक तत्वों द्वारा षणयंत्र पूर्वक जागनाथ महादेव मंदिर में जो घटना कारित की है इससे हिंदू सनातन समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। इस कारण से सर्व हिंदू समाज में उक्त घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। घटना के बाद प्रशासन ने मंदिर परिसर में 8 सीसीटीवी कैमरे लगाए है। मंदिर में एक बड़ी एलईडी भी लगा दी है।
इन बिंदुओं पर जांच का जोर
1- पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी शाहरुख, नौशाद, सलमान एवं शाकीर को गिरफ्तार कर तुंरत जेल भेज दिया। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाती तो इसके पीछे ओर जो षडय़ंत्रकारी और जो मुख्य आरोपी है या जो संगठन है उनके भी नाम उजागर होने की पूर्ण संभावना है।
2- गिरफ्तार आरोपियों के अलावा इस गंभीर अपराध में शामिल मुख्य आरोपी या संगठन की तत्काल खोजकर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए।
3- गिरफ्तार चारों आरोपियों व उनके परिजनों के बैंक खातों की जांच की जाए। पिछले छ: माह में कितना लेन-देन हुआ इसकी जांच की जाए। इनके कॉल डिटेल्स कूी सुक्ष्मता से जांच हो।
4-नगर में चल रहे अवैध बुचड़ खाने नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित मांस विक्रय की दुकानों पर तत्काल से प्रतिबंध लगाया जाए।
5-आरोपी नौशाद एवं शाहरुख के अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से संपूर्ण ध्वस्त किया जाए। आरोपी नौशाद जो कि कुख्यात अपराधी है जिस पर पूर्व में 20 केस चलते हुए पूर्व में जिलाबदर की कार्रवाई होकर भी वह नगर में खुले रुप से निवासरत है। क्या नौशाद एवं उसके सहयोगियों को किसी प्रतिबंधित संगठन का संरक्षण प्राप्त है, इसकी जांच की जाए।
6-14 जून को दिन में मेवातीपुरा चौराहा डुंगरपुर गेट से आम नागरिकों पर पथराव जिन उपद्रवियों ने किया उन्हें गिरफ्तार किया जाए। जहां से पथराव हुआ है वह शासकीय भूमि है जिस पर अवैध कब्जा किया है उसे तत्काल हटाया जाए।
7-जावरा नगर में संवदेनशील स्थानों पर स्थित मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था की जाए। नगर में अवैध रुप से रह रहे विदेशी नागरिकों की जांच एक विशेष टीम बनाकर की जाए।
8- जावरा नगर में निवासरत होकर कुछ लोग अंतर्राज्ययी अपराधी है। गौ तस्करी एवं राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त है। उन सभी के वाहन राजसात कर कठोर कार्रवाई की जाए।
घटना में शामिल चार आरोपियों पर रासुका
13 जून -2024 की रात जावरा स्थित श्री जागनाथ महादेव मंदिर परिसर में गणेश भगवान की मूर्ति के सामने गोवंश का सिर काटकर फेंकने के बाद तनाव पनप गया था। घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया और दिनभर जावरा बंद रहा। आरोपियों के मकान तोडऩे की मांग प्रमुखता से की गई। पुलिस ने मंदिर में गोवंश का सिर फेंकने वाले आरोपी सलमान (24) पिता मोहम्मद मेवाती निवासी मेवातीपुरा और शाकिर (19) पिता शाहिद कुरैशी निवासी जेल रोड को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद इन दोनों आरोपियों के घर तोड़े गए। इसके बाद गोवंश का सिर काटकर देने वाले आरोपी नौशाद उर्फ हनुमान (40) पिता भुरे खां कुरैशी जूना कबाड़ा, शाहरुख (25) पिता अब्दुल सत्तार अरब साहब कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया। चारों आरोपियों के खिलाफ रासूका (एनएसए) की कार्रवाई कर शनिवार को भेरुगढ़ जेल भेज दिया। रविवार को इन दोनों आरोपियों के घर पर भी तोड़े गए।