– समाज का प्रत्येक व्यक्ति जनजाती गौरव से परिचित हो, इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए पत्रिका का विमोचन
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मार्गदर्शन में कार्यरत जनजाती विकास मंच द्वारा 23 जून को जनजाती गौरव पत्रिका का विमोचन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम रविवार शाम 7 बजे रांगोली सभागृह में आयोजित होगा। कार्यक्रम में पूर्व मुख्य वन संरक्षक श्री चौक सिंह निनामा के आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम में जनजाती विकास मंच के पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। जनजाती विकास मंच के विजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जनजाती परंपरा एक गौरवशाली परंपरा है। इसी परंपरा से अनेक देशभक्त, क्रांतीक्रारी सहित समाज सुधारक हुए हैं। जनजाती गौरव से समाज का प्रत्येक व्यक्ति परिचित हो, इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए जनजाती गौरव पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम आयोजित कर किया जा रहा है।