रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर एक बार फिर दोगुना स्तर पर हो रहे अतिक्रमण से जिम्मेदार आंखे मूंदे बैठे हैं। क्षेत्र में पांच माह पूर्व सख्ती से हुई कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं देने से हालात ऐसे हैं कि पिछली बार की तुलना में इस बार दोगुना स्तर पर अतिक्रमण पैर पसारने लगा है। मेडिकल कॉलेज के बाहर छोटी के अलावा बड़ी-बड़ी गुमटियां लगने लगी है। सिटी फोरलेन के करीब उक्त अतिक्रमण लगने से दुकान के बाहर खड़े होने वाले किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार बन सकते हैं। कॉलेज डीन की शिकायत के बाद भी जिला व निगम प्रशासन द्वारा अब तक कार्रवाई नहीं करना कई सवाल खड़े करती है।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन की लिखित शिकायत पर फरवरी-2024 में जिला प्रशासन ने सख्ती से अतिक्रमण हटवाया था। इसके बाद अब दोगुना स्तर पर उक्त क्षेत्र में गुमटियों के अलावा पक्का अतिक्रमण पैर पसारने लगा है। जानकारी के अनुसार ग्राम बंजली स्थित डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज के बाहर पिछले कई दिनों से सडक़ किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाई जा रही है। कुछ ने छोटी तो कुछ ने बड़ी-बड़ी गुमटियां तक रख ली। इस अतिक्रमण के पीछे कुछ ग्राम पंचायत के नेताओं का हाथ होना भी बताया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज बंजली ग्राम पंचायत में आता है। इस क्षेत्र में ग्राम पंचायत की मिलीभगत के कारण क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण हो रहा है। किसी भी दिन कोई बड़ी दुर्घटना के पीछे मेडिकल प्रशासन के अलावा ग्राम पंचायत सहित जिला प्रशासन जिम्मेदार रहेगी, जिसके आंखे मूंदे रहने से बड़े स्तर पर जान-माल का नुकसान होने की पूरी संभावना है।
पिछली बार टीम ने तोड़ी थी बाउंड्रीवॉल
सैलाना रोड स्थित गंगा सागर कॉलोनी के सामने मुख्य रोड पर और मेडिकल कॉलेज के बाहर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर पक्की बाउंड्रीवॉल तक बना ली थी। अतिक्रमणकर्ताओं ने सीमेंट के पिल्लर से अवैध बाउंड्री बनाकर जमीन पर कब्जा कर दूसरों को दुकान चलाने के लिए उक्त जमीन किराए पर भी दे चुके थे। मीडिया के माध्यम से मेडिकल प्रशासन नींद से जागा था और उस समय कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा था। दल ने इस अतिक्रमण को हटाया था। कार्रवाई के बाद अतिक्रमण की जमीन पर फेंसिंग भी की गई थी, लेकिन वर्तमान में अतिक्रमणकर्ताओं ने फेंसिंग को तोडक़र वापस अपनी गुमटियां और पक्का निर्माण कर कब्जा करने लगे हैं।
मसले पर मंत्री काश्यप से भी मिली हूं
मेडिकल कॉलेज के बाहर तेजी से अतिक्रमण होना काफी गंभीर समस्या है। अतिक्रमणकर्ता गंदगी भी काफी की जा रही है। मामले में कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर को शिकायत की है। हाल ही में उक्त समस्या को लेकर मंत्री चेतन्य काश्यप से भी मिली हूं। जल्द ही अतिक्रमण हटवाया जाएगा। – अनिता मूथा, डीन- डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज (रतलाम)