– गैंग में शामिल दो बदमाश सगे भाई, फोरलेन पर राहगीर रहते थे पहले टारगेट
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम पुलिस ने शातिर 10 सदस्यीय डकैती गैंग को गिरफ्तार किया है। यह गैंग उज्जैन जिले के ग्राम भाटपचलाना निवासी है। शातिर बदमाश वारदात से पहले मोबाइल स्वीच ऑफ करते थे। इसके बाद वह वारदात के लिए घरों से रवाना होते थे। खास बात यह है कि 10 सदस्यीय इस शातिर गैंग में दो महिलाएं भी शामिल है। पुलिस ने मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक महिला आरोपी की तलाश जारी है। रतलाम पुलिस की गिरफ्त में आई गैंग ने बिलपांक थाना अंतर्गत ग्राम शिवपुर में डकैती और सालाखेड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत फोरलेन पर दंपती से लूट की वारदात को स्वीकारा है। पुलिस उक्त गिरफ्तार गैंग से अन्य वारदात के संबंध में पूछताछ के लिए न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया है।
बुधवार को रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर गैंग का खुलासा किया। एसपी लोढ़ा ने बताया कि शातिर गैंग ने 26 जून-2023 की रात सालाखेड़ी चौकी अंतर्गत महू-नीमच फोरलेन पर अनिल (48) पिता गेंदालाल उपाध्याय निवासी ब्राह्मणों का वास के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। फरियादी उपाध्याय पत्नी के साथ बाइक पर घूमने निकले थे। फोरलेन स्थित मांगरोल फंटे से वापस रतलाम की तरफ लौटते समय रात करीब 11 बजे नोबल स्कूल से थोड़ी दूरी पर पीछे से दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उनका पीछा किया था। इसके बाद उपाध्याय की बाइक को टक्कर मार दंपती को नीचे गिराते हुए मारपीट कर अंधेरे में खेत में ले गए थे। पीडि़त उपाध्याय के पास से मोबाइल, 20 हजार रुपए और पत्नी के आभूषण लूट कर फरार हो गए थे। इसके बाद शातिर गैंग ने 11 जुलाई-2024 को बिलपांक थाना अंतर्गत गांव शिवपुर में रमेशचंद्र (73) पिता माणकलाल संघवी के घर पर डकैती की वारदात की थी। रमेशचंद्र पत्नी कांता के साथ घर पर थे। बदमाशों ने इनके घर के चैनल गेट व दरवाजे का ताला तोड़ा था। गैंग में शामिल चार बदमाशों ने दंपती से मारपीट कर उन्हें डराकर जमीन पर बैठाया था। इसके बाद घर में गोदरेज की अलमारी में रखी सोने की 1 चेन, 1 पैंडल, 3 अंगूठी, 1 जोड़ी कान के टॉप्स, कान की सरी, सोने की चूड़ी व घर में रखी करीब 50 हजार रुपए नगदी लूट ले गए थे।
शातिर गैंग के यह आरोपी गिरफ्तार
रतलाम पुलिस ने गैंग में शामिल बदमाश विकास उर्फ विक्की (23) पिता कैलाश बागरी, विक्रम मामा (27) पिता बाबूलाल, रवि (23) पिता शांतिलाल बागरी, दिलीप (22) पिता देवीसिह बागरी, संजय (22) पिता कैलाश, वीरेंद्र (19) पिता राधेश्याम, रुकमाबाई (40) पति कैलाश सभी ग्राम कल्याणपुरा थाना भाटपचलाना जिला उज्जैन, जितेंद्र (20) पिता दारासिंह और महेश (20) पिता कैलाश दोनों निवासी ग्राम खाताखेड़ी थाना भाटपचलाना को गिरफ्तार किया है। सोहनबाई उर्फ सोना पति दिलीप बागरी ग्राम कल्याणपुरा थाना भाटपचलाना की पुलिस तलाश कर रही है। रतलाम पुलिस ने शातिर गैंग द्वारा की गई दोनों वारदातों में लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण व उपयोग में लाई गई तीन मोटरसाइकिलों को भी जप्त किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी 25 जुलाई-2024 तक पुलिस रिमांड पर हैं।
इनकी भूमिका रही सराहनीय
शातिर डकैती गैंग को गिरफ्तार करने में रतलाम पुलिस की बिलपांक थाना टीआई प्रीति कटारे, सायबर सेल प्रभारी अमित शर्मा, सब इंस्पेक्टर मुकेश सस्तिया, जगदीश यादव, प्रधान आरक्षक तेजसिंह जगावत, शिवपाल सहित सायबर सेल के प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा की भूमिका सराहनीय रही।