रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के मोतीनगर स्थित माताजी मंदिर से 80 हजार रुपए के आभूषण व 7 हजार रुपए नगद चुराने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। कुल 6 आरोपियों में से 2 नाबालिग भी चोरी की वारदात में शामिल है। यह सभी आरोपी जिस मोहल्ले में मंदिर है उसी मोहल्ले के रहने वाले है।
चोरी की घटना शहर के थाना डीडी नगर अंतर्गत मोतीनगर में 20 जुलाई को हुई थी। मंदिर से अज्ञात बदमाश माता मंदिर से सोने-चांदी के आभूषण व नगदी चुरा ले गए थे। वर्षा (38) पिता राजेंद्र कुमार सोनी द्वारा मंदिर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने धारा 305 (ए) बीएनएस में केस दर्ज किया था। डीडी नगर पुलिस थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया के नेतृत्व में टीम गठित की। मुखबिर की सूचना पर मोहल्ले के ही लड़कों के चोरी करने की जानकारी सामने आई। पुलिस ने छानबीन की तो चोरों का पता चला गया। पुलिस ने गौरव (24) पिता रामेश्वर जटिया, गणेश अक्कु (19) पिता बाबुलाल मईड़ा, लोकेंद्र उर्फ बोका (21) पिता गोपाल मुनिया, घनश्याम (22) पिता मोहनलाल नायक सभी निवासी मोतीनगर रतलाम एवं दो नाबालिग शामिल है जिन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से 2 सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, चांदी की बिछिया जप्त कर ली है। बरामद आभूषण की कीमत 80 हजार रुपए है।