– लंबे समय से अलग-अलग क्षेत्रों में कर रहे थे तस्करी, बदमाशों की सूची में भी शामिल
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिले में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में रतलाम पुलिस को कामयाबी मिली है। रतलाम के तीन थानों ने मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई में डेढ़ किलो से ज्यादा गांजा जब्त किया है। अलग अलग स्थानों से पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि यह सभी आरोपी लंबे समय से गांजा और अवैध मादक पदार्थ एमडी की तस्करी में लिप्त हैं और अपने अपने थाना क्षेत्रों में नामचीन बदमाशों की सूची में भी शामिल है।
औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा को सूचना मिली कि एक युवक मोबाइक पर अवैध रूप से मादक पदार्थ लेकर जा रहा है। सूचना पर टीआई वर्मा की टीम कार्रवाई के लिए मुस्तैद हुई। डेलनपुर स्थित पुलिस सहायता केन्द्र के पास पुलिस ने बइक सवार को रोका। तलाशी के दौरान उसके पास से ढाई सौ ग्राम से ज्यादा गांजा मिला। पुलिस ने गांजा सहित उपयोग में लाई जा रही बाइक जब्त कर बजरंग नगर निवासी आरोपी सुफियान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया। इसके अलावा दीनदयालनगर थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार दंडोतिया ने टीम के साथ आबकारी कम्पाउंड के पास से 1 किलो 218 वजनी गांजा जब्त किया। 18 हजार कीमत के गांजे के साथ आरोपी कुर्बान निवासी सुभाष नगर, इसरार उर्फ उकड़ी और दिल्लू उर्फ दिलशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।स्टेशन रोड पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई में सालाखेड़ी तिराहा से सौ ग्राम वजनी गांजा जब्त किया। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शकील निवासी अर्जुनगर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।