– पं. डाॅ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय और डिस्ट्रीक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में मनाया स्वतंत्रता दिवस
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। पं. डाॅ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय ने आयुषग्राम बंजली रतलाम में और डिस्ट्रीक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।
आयुषग्राम बंजली में ध्वजारोहण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ. पुष्पेन्द्र कुमार पाण्डे्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ. पुष्पेन्द्र कुमार पाण्डे्य एवं संस्था संचालक डाॅ. मुकेश गिरी गोस्वामी द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना छात्रा शिवानी राजपूत द्वारा की गई। तत्पश्चात् मंचासीन प्रमुख अतिथियों डाॅ. मुकेश गिरी गोस्वामी, योगेन्द्रपुरी गोस्वामी, अशोक कुमार वर्मा, विल्सन दास का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ. पुष्पेन्द्र कुमार पाण्डे्य एवं वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा किया गया। डाॅ. गोस्वामी ने अपने उद्बोध्न में कहा कि देश के भावी डाक्टर्स समाज को अच्छी आरोग्य सेवा प्रदान कर राष्ट्रहित में अपना योगदान देवे।कार्यक्रम में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं शिवानी राजपूत,निधि चैहान, हर्ष राठौड, मितांशु विशाल, उत्कर्ष पाटील, वैदेही सांकला, भूमिका द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर गीत, कविता आदि की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में आयुर्वेद महाविद्यालय, नर्सिग महाविद्यालय एवं फार्मेसी महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ, विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. फाल्गुनी जोशी ने किया एवं आभार डॉ. राहुल पालशेतकर ने माना।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष के आतिथ्य में फहराया तिरंगा
रतलाम में काटजू नगर स्थित डॉ. डी.एन. पचौरी सभागृह में डिस्ट्रीक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल द्वारा 78वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रतलाम के अध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र सिंह चाहर के मुख्य आतिथ्य में डॉ. प्रदीप कोठारी द्वारा झंडावंदन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेंमां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद डॉ. योगेन्द्र सिंह चाहर ने उपस्थित स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाऐं दी और अपने उद्धबोधन में कहा कि चिकित्सक चाहे कोई भी पैथी का हो लेकिन मरीजों के प्रति सहानुभूति का होना आवश्यक है। चिकित्सक का इलाज सर्वोपरी होता है, यदि मरीज का सही ईलाज होता है तो वह दूसरे मरीजों को भी आने के लिए प्रेरित करता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा डॉ. वैष्णवी बैरागी को अखिल भारतीय स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया में 18वीं रैंक आने पर प्रशंसा पत्र दिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भरत पटेल ने अपने उद्धबोधन में कहा कि मुझे आशा है कि डॉ. वैष्णवी बैरागी की तरह भविष्य में अन्य छात्र-छात्राएं भी ऐसे ही अपने अथक प्रयास से अपने भविष्य को उज्जवल करेंगे। डॉ. प्रदीप कोठारी ने शुभकामना दी व राष्ट्रगीत सुनाया। साथ ही छात्र-छात्राओं ने मंच पर अपनी-अपनी प्रस्तुतियॉं दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. मदन मोहन शर्मा, डॉ. मुुकेश शर्मा, डॉ. वैभव भाटी, डॉ. दिव्या पोरवाल, डॉ. प्रज्ञा पाण्डे, डॉ. हिना मंसूरी, डॉ. शमा मंसूरी, डॉ. योगेन्द्र पाटीदार, डॉ. रिषभ जैन, डॉ. राहुल पाटीदार, कॉलेज तथा हॉस्पिटल स्टाफ, इन्टर्न एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन बीएचएमएस की छात्रा सकीना बॉम्बेवाला व भूमिका यादव ने किया एवं आभार डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने माना।