– रतलाम पुलिस को अब मानव तस्करी का अंदेशा, 5 टीमें जुटी हैं बच्ची की खोज में
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के कालूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम लसुडिया नाथी में मां के पास सो रही 10 माह की बच्ची चोरी होने के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। बच्ची की तलाश में पुलिस की 5 अलग- अलग टीमें जांच में जुटी है। अभी तक बच्ची को खोजने के लिए पुलिस 200 से अधिक CCTV कैमरे खंगाल चुकी है। इधर सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हुआ, जिसमें ये दावा किया कि बच्ची की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखते हुए एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। यह घोषणा बच्ची के परिजन और समाज की और से किया जाना बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि 17 अगस्त- 2024 की रात करीब 11 से 12 के बीच प्रेमा पति मुकेश उर्फ राकेश खारोल निवासी ग्राम उपरवाड़ा हाल मुकाम ग्राम लसुडिया नाथी घर में 10 माह की बच्ची तनु के साथ सो रही थी। इस दौरान मां प्रेमा की नींद खुली तो बच्ची पास में नहीं थी। घर का अंदर से दरवाजा बंद था। खिड़की खुली हुई थी। इससे अंदेशा है कि कोई बच्ची को घर में से चुराकर ले गया है। घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस को बच्ची नहीं मिली है। पुलिस ने पांच टीम बनाई है। जो कि अलग-अलग क्षेत्रों में बच्ची की तलाश में जुटी है। इधर बच्ची के नहीं मिलने पर पुलिस की शक की सुई फोरलेन स्थित बांछड़ा समुदाय पर भी है। संभावना जताई जा रही कि चोरी की नीयत से घुसे बदमाशों ने बच्ची चोरी की वारदात को अंजाम दिया हो और मानव तस्करी में लिप्त गिरोह को बच्ची पहुंचाई गई हो। पुलिस मध्य प्रदेश सहित महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के मानव तस्करी में लिप्त गिरोह की जानकारी भी जुटा रहा है।
जगह-जगह चिपकाए गए पोस्टर भी
मामा के घर से लापता 10 माह की बच्ची की तलाश के लिए एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित हो चुका है। बच्ची की तलाश के लिए जगह-जगह पोस्टर भी लगाए जा रहे है। बच्ची की तलाश की मांग को लेकर अब बीजेपी व कांग्रेस के नेता भी आगे आ गए है। बुधवार देर शाम जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय, भाजपा नेता महेश सोनी व पदाधिकारियों के साथ ग्राम लसुडिया नाथी पहुंचे। ग्रामवासियों से चर्चा की। बताया कि बालिका के गुम होने की घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। रतलाम पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर वह लगातार संपर्क में है। रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया मामले की जांच जारी है। पुलिस की टीमें अब तक बच्ची की तलाश में 200 से अधिक CCTV कैमरे खंगाल चुकी है। बच्ची की तलाश के लिए हर संभव प्रयास जारी है।