– वंदेमातरम् न्यूज की खबर पर लगी मुहर, टीआई भोजक को नोटिस सौंप ठोंका 10 हजार का जुर्माना
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। पखवाड़े भर पूर्व स्टेशन रोड पुलिस द्वारा सोम डिस्टली के मैनेजर राकेश सोनी को बड़ी मात्रा में शराब के साथ पकडऩे के बाद आरोपी नहीं बनाए जाने की जांच पूरी हो चुकी है। वंदेमातरम् न्यूज द्वारा स्टेशन रोड थाने पर सोम डिस्टलरी के मैनेजर सोनी से सांठगांठ कर कानूनी कार्रवाई में बचाने का मामला उजागर के बाद एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने मामले को संज्ञान में लिया था। सीएसपी अभिनव बारंगे को सौंपी जांच के बाद रिपोर्ट में अंतत: उजागर हुआ कि थाने में सोम डिस्टलरी के मैनेजर राकेश सोनी से लेन-देन कर उसे छोड़ा गया था और उसके अन्य कर्मचारी के खिलाफ 5 बोतल अंग्रेजी शराब का प्रकरण दर्ज कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया था।
बता दें कि 17 अगस्त-2024 को रतलाम के स्टेशन रोड पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रताप नगर ब्रिज के पास से स्कूटी क्रमांक एमपी-43 जेडएफ-6494 को रोक पुलिस ने तलाशी ली थी। इस दौरान स्कूटी की डिक्की के अलावा पैरदान पर शराब की दो पेटियां सोम डिस्टलरी के मैनेजर राकेश सोनी से जब्त की गई थी। पुलिस सोम डिस्टलरी के मैनेजर राकेश सोनी को हिरासत में लेकर शराब और स्कूटी लेकर थाने पहुंची थी। यहां पर पुलिस ने जादूगरी दिखाते हुए सोम डिस्टलरी के मैनेजर राकेश सोनी से सांठगांठ कर उसे छोडक़र उसके कर्मचारी दीपक (18) पिता बिरजू निवासी सेजावता के खिलाफ 5 बोतल अंग्रेजी शराब का मुकदमा दर्ज कर कर्तव्य से इतिश्री कर लिया था। वंदेमातरम् न्यूज ने पड़ताल कर जब मामले का खुलासा किया तो पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी हरकत में आए। एसपी लोढ़ा ने मामले की गंभीरता पर जांच सीएसपी बारंगे के सौंपी। जांच की पहली रिपोर्ट अस्पष्ट होने पर एसपी लोढ़ा ने नाराजी जताते हुए विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सीएसपी बारंगे ने जब विस्तृत जांच कर रिपोर्ट तैयार की तो थाना प्रभारी दिनेश भोजक को दोषी पाया गया। उक्त प्रकरण में एसपी लोढ़ा ने स्टेशन रोड थाना प्रभारी दिनेश भोजक को दोषी पाते हुए नोटिस जारी कर जहां जवाब मांगा, वहीं 10 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए एसपी लोढ़ा ने प्रकरण डीआईजी मनोज सिंह को प्रस्तुत किया है।
लेनदेन कर कहानी कुछ ऐसी गढ़ी थी पुलिस ने
शराब कंपनी के मैनेजर राकेश सोनी के जिस कर्मचारी दीपक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। उसमें यह दर्शाया गया था कि मैनेजर सोनी की स्कूटी दीपक लेकर गया था। इसलिए पुलिस ने न्यायपालिका की तर्ज पर एफआईआर के साथ आदेश सुनाया था कि राकेश सोनी इसमें कसूरवार नहीं है। वंदेमातरम् न्यूज द्वारा मामला उजागर करने के बाद हरकत में आई पुलिस ने 18 अगस्त-2024 की रात राकेश सोनी के खिलाफ शांति भंग का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था।
थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई
आरोपी बदलने की जानकारी सामने आने के बाद जांच करवाई गई थी। बिंदुवार जांच रिपोर्ट के आधार पाया गया है कि स्टेशन रोड थाना प्रभारी दिनेश भोजक की लापरवाही है। थाना प्रभारी पर 10 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए मामला रतलाम रेंज डीआईजी के समक्ष प्रस्तुत किया है। – राहुल कुमार लोढ़ा, एसपी-रतलाम