– एसपी और टीआई पर गाज गिरने के बाद अब घटना में अन्य कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। सप्ताह भर पूर्व गणेश प्रतिमा चल समारोह पर पथराव की घटना के बाद फरियादी पक्ष पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले में एसपी राहुल कुमार लोढ़ा और स्टेशन रोड टीआई दिनेश भोजक को हटाने के बाद मजिस्ट्रिीयल जांच के आदेश हो चुके हैं। इसके अलावा शनिवार को रतलाम पहुंचे मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उक्त घटना को विधर्मियों की करतूत होना बताया, वहीं दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने रतलाम की शांत फिजा को खराब करने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अधिकारियों को आगामी त्योहार के लिए पुख्ता बंदोबस्त के साथ सख्त निर्देश देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। इधर लाठीचार्ज कर निर्ममता पूर्वक युवाओं से मारपीट करने वाले अन्य पुलिस और राजस्व कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी हो चुकी है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा कैबिनेट मंत्री काश्यप ने रतलाम में गणेश प्रतिमा चल समारोह में पथराव की घटना पर बड़ा बयान दिए हैं। प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि प्रदेश व देश में इस प्रकार के तथाकथित लोग हैं जो यह समझते है कि किस समाज का वातावरण बिगाड़ा जाए। इन घटनाओं में कुछ राजनीतिक दल के लोग भी शामिल रहते हैं। उन लोगों को लगता है कि मध्यप्रदेश तो बड़ा अच्छा है। बड़ी शांति से चल रहा है। लेकिन माहौल कैसे बिगाड़ा जाए। ऐसे लोगों पर हमारी सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर रही है। घटना के बाद पहली बार रतलाम पहुंच वंदेमातरम् न्यूज से शहर विधायक और कैबिनेट मंत्री काश्यप ने भी घटना को काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने युवक की संदिग्ध मौत पर पुलिस और जिला प्रशासन की कार्रवाई नाराजी जताते हुए कहा कि दोषियों पर लगातार कार्रवाई चलेगी। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए कलेक्टर राजेश बाथम मजिस्ट्रीयल जांच करवा रहे हैं। एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत होगी। इसके अलावा आगामी त्योहार शांति पूर्वक रतलामवासी मनाए, इसके लिए अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि वह बंदोबस्त पूरे करें। जांच में जिसकी भी संलिप्ता सामने आएगी, उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय पर प्रदेशाध्यक्ष ने साधा निशाना
मीडिया के सवाल के जवाब में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को तुष्टिकरण की राजनीति करने वाला नेता बताया। उन्होंने कहा कि रतलाम में गणेश उत्सव चल समारोह में तथाकथित कुछ विधर्मियों ने पथराव किया तो दिग्वविजय सिंह उस पथराव को अच्छा मानते हैं या दिग्विजय सिंह उन लोगों को जिन्होंने पथराव किया और जो उनका समर्थन करते हैं। कारण यह है कि वह ऐसा नहीं करेंगे तो उन्हें कोई पूछेगा नहीं। उनके पास कोई काम व कोई मुद्दे नहीं है। तुष्टिकरण की राजनीति में विधर्मियों के साथ खड़े हो जाओ और चर्चा में आ जाओ। उन्होंने यह भी कहा कि दिग्विजय कहीं की मस्जिद पर मध्यप्रदेश में भगवा ध्वज लगाकर ट्वीट कर देते हैं। इतना झूठ बोलने वाला नेता झूठ परोस कर वातावरण बिगाडऩे वालों से क्या उम्मीद व अपेक्षा की जा सकती है।