– गुजरात से मजदूरी कर लौट रहा था घर, चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिला मुख्यालय के ताल तहसील अंतर्गत ग्राम टुंगनी में गुजरात से मजदूरी कर घर लौट रहे दलित युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट की। घटना सात दिन पूर्व की है जब मजदूर बस से उतरकर अपने गांव जा रहा था, तब उसके पीछे कुत्ते पड़ गए थे और वह डरकर भाग रहा था। दलित युवक को पेड़ से बांधकर मारपीट का सोमवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। ताल पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
मारपीट में घायल दलित युवक के परिजनों के अनुसार वह 16 सितंबर-2024 की रात करीब 12 बजे गुजरात से मजदूरी कर बस स्टैंड से उतरकर पैदल-पैदल ग्राम नासिरगंज लोट रहा था। गुजरात से घर आने के लिए रात करीब 12 बजे दलित युवक ताल बस स्टैंड पर उतरा था। पैदल-पैदल वह रात करीब 2 बजे ग्राम टुंगनी पहुंचा था। इस दौरान उसके पीछे कुत्ते पड़ गए तो वह दौडक़र नई आबादी रोड की तरफ पहुंचा था। यहां पर दो व्यक्तिों ने उसे रोका और बोला कि तू चोर है, हमारे यहां चोरी करने आया है। इस दौरान युवक ने बताया कि वह नासिरगंज रहता है। गुजरात से मजदूरी कर वापस गांव लौटकर आ रहा है। आरोपियों ने उसकी एक नहीं सुनी और दलित युवक को रस्सी से पेड़ पर बांधकर लाठी डंडों से बेहरहमी से पिटाई की। जिससे युवक के हाथ और पैर फ्रेक्चर हो गए।
एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि युवक को बंधक बनाकर मारपीट के मामले में आरोपी दशरथ सिंह पिता ईश्वर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह पिता भगवानसिंह दोनों निवासी टुंगनी सहित दो अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। मामले की गंभीरता पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।