रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम में विजयादशमी पर पुलिस लाइन में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने शस्त्रों की पूजा की। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर कद्दू की प्रतिकात्मक बलि महापौर प्रहलाद पटेल व कलेक्टर राजेश बाथम ने दी। पूजा के बाद पुलिसकर्मियों ने हर्ष फायर किया।

वैदिक पूजा पाठ के साथ मंत्री काश्यप, महापौर पटेल, रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के साथ कलेक्टर राजेश बाथम, एसपी अमित कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने हवन कुंड में आहूति दी। सभी ने एक-एक कर शस्त्रों व वाहनों की पूजा की। यह पहला मौका था जब दशहरा पर्व पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शस्त्रों की पूजा की गई।
माता की भक्ति से हमें शक्ति मिलती है- कैबिनेट मंत्री काश्यप
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप नवरात्रि उत्सव के दौरान शहर के टेलीफोन नगर, मुखर्जी नगर, राधा-कृष्ण मंदिर नयागांव एवं अलकापुरी अंबे माता मंदिर के गरबा पांडाल में पहुंचे। यहां मंदिर एवं आयोजन समिति द्वारा उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। इस मौके पर उनके साथ निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, बजरंग पुरोहित, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, पार्षद देवश्री पुरोहित, अनीता वसावा उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंत्री काश्यप ने गरबा पांडालों में उपस्थित जन से कहा कि 9 दिन माता की भक्ति की शक्ति हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को मिले, जिससे कि भारत का वैभव पूरी दुनिया में बढे़।