– जिले के अन्य थानों में पदस्थ पुलिसकर्मियों की भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत पहुंच रही एसपी के पास
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। उज्जैन लोकायुक्त टीम के हाथों फंसा नामली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रायसिंह रावत का बिचौलिया रतलाम निवासी है और वह फल की दुकान लगाता है। आरोपी सब इंस्पेक्टर रावत जब रतलाम औद्योगिक थाने में सहायक सब इंस्पेक्टर के पद पर था, तब उसकी पहचान बिचौलिये दिलीप प्रजापति से हुई थी। रंगेहाथ बिचौलिया प्रजापति की गिरफ्तारी के बाद मोबाइल पर सब इंस्पेक्टर रावत द्वारा रुपए रख लेना, कल ले लूंगा की बात रिकॉर्ड होने पर लोकायुक्त ने बिचौलिया प्रजापति के अलावा सब इंस्पेक्टर रावत को भी आरोपी बनाया है। रतलाम एसपी अमित कुमार ने उज्जैन लोकायुक्त द्वारा सब इंस्पेक्टर को आरोपी बनाए जाने के बाद तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। जिले के अन्य थानों पर पदस्थ पुलिसकर्मियों की भ्रष्टाचार संबंधित शिकायत रतलाम एसपी कुमार के पास पहुंच रही हैं, जिसकी वह विभागीय जांच करवा रहे हैं।
बता दें कि मंगलवार को उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेने के मामले में बड़ी कार्रवाई की थी। रिश्वत का आरोप नामली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रायसिंह रावत पर लगा है। नामली थाना अंतर्गत ग्राम सिखेड़ी निवासी धारासिंह पिता शंभूलाल ने लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की थी। बताया था कि नामली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रायसिंह रावत द्वारा रास्ते के विवाद को लेकर 20 हजार रुपए मांगे जा रहे है। बाद में 15 हजार रुपए पर बात तय हुई थी। शिकायत के बाद उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान व राजेश पाठक ने सब इंस्पेक्टर रावत को रंगेहाथ पकडऩे की योजना बनाई थी। योजना के मुताबिक 15 हजार रुपए देने के लिए सब इंस्पेक्टर रावत को रतलाम के मेडिकल कॉलेज के पास बुलाया था। लेकिन सब इंस्पेक्टर खुद नहीं आया था और उसने परिचित फल विक्रेता दिलीप प्रजापति को भेज दिया था। जैसे ही दिलीप ने रिश्वत के रुपए लिए, उसी दौरान लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था। बाद में दिलीप से सब इंस्पेक्टर रावत को मोबाइल लगवाया था। उससे कहलवाया कि उसे बताओं की रुपए आ गए है। तब एसआई ने कहा कि रुपए तू रख ले, कल आकर लूंगा। जिसकी रिकॉर्डिंग भी लोकायुक्त ने की है। लोकायुक्त द्वारा सब इंस्पेक्टर रायसिंह रावत एवं बिचोलिया दिलीप प्रजापति के खिलाफ धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संसोधन 2018 ) के अधीन केस दर्ज किया। मामले में सब इंस्पेक्टर रावत की वाइस का सैंपल भी लोकायुक्त टीम द्वारा लिया जाएगा। इसके लिए सस्पेंड सब इंस्पेक्टर रावत को नोटिस देने की तैयारी लोकायुक्त कर रही है। लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि मामले में नामली थाना प्रभारी से जानकारी ली जा रही है। आरोपी सब इंस्पेक्टर रावत की वॉइस सैंपल जल्द लिया जाएगा।
सब इंस्पेक्टर सस्पेंड
लोकायुक्त टीम से मामले की जानकारी सामने आने के बाद नामली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रायसिंह रावत को संस्पेंड कर दिया है। कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर शिकायतें भी प्राप्त हो रही हंै। जिसकी विभागीय स्तर पर जांच करवाई जा रही है। जिले में थानों और चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार संबंधित गतिविधियां करता है तो संबंधित व्यक्ति मुझे सीधे शिकायत कर सकता है। – अमित कुमार, एसपी-रतलाम