– बड़ी मात्रा में एमडी कहां से लाया था आरोपी पुलिस जुटी जांच में
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिला मुख्यालय की स्टेशन रोड पुलिस ने एक बार फिर बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ एमडी जब्त किया है। 5 लाख रुपए कीमत की एमडी के साथ आरोपी आबिद (39) पिता अजीज मेवाती निवासी बजरंग नगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी आबिद मेवाती को पुलिस शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगेगी। गिरफ्तार आरोपी आबिद से पुलिस पूछताछ में जुटी है कि वह बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ एमडी कहां से लाया था और किसे सप्लाय करना थी।
रतलाम के स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आबिद मेवाती निवासी बजरंगनगर को गुलशन बेकरी के पास से हिरासत में लेकर तलाशी ली गई थी। तस्कर आबिद मेवाती के पास से प्लास्टिक थैली में भरा मादक पदार्थ एमडी (ड्रग्स) 50 ग्राम जब्त किया है। जब्त मादक पदार्थ एमडी (ड्रग्स) की कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी आबिद मेवाती के खिलाफ पुलिस ने धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। बता दें कि रतलाम एसपी अमित कुमार ने जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशित किया हुआ है। इसके बाद से अलग-अलग थानों क्षेत्रों से लेकर जिले में लगातार कार्रवाई का दौर जारी है। पूर्व मे भी रतलाम स्टेशन रोड थाना द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा सहित करीब साढ़े चार लाख रुपए की एमडी पकडक़र आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।