– ब्रीथ एनालाइजर से संक्रमण की आपत्ति के बाद रतलाम पुलिस ऐसे तलाश रही नशेड़ी वाहन चालक
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले में सड़कों पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच का रतलाम पुलिस ने अनोखा तरीका निकाला है। सड़क पर चूने की सीधी लाइन बनाई। लोगों को उस पर चलवाया। जो लड़खड़ाया उसका मेडिकल कराया। नशे में पाए जाने पर कार्रवाई की। पुलिस की चूने की लाइन पर चलवाने का नया तरीका इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल ब्रीथ एनालाइजर से संक्रमण की आपत्ति के बाद रतलाम पुलिस ने अनोखे तरीके से चूने की लाइन बिछाकर नशेड़ियों की खोज कर रही है।
जिले में एक बार फिर रविवार देर रात थाना स्टेशन रोड पुलिस ने यह तरीका अपनाया। एएसपी राकेश खाखा, टीआई राजेंद्र वर्मा की उपस्थिति में पुलिस टीम ने दिलबहार चौराहे पर चूने की तीन अलग-अलग लाइन बनाई। वाहन चालकों को रोका। पैदल लाइन पर चलवाया। पुलिस ने 110 लोगों को रोक चूने की लाइन पर चलवाया। जिसमें 3 लोग नशे में पाए गए। मेडिकल कराकर उनके खिलाफ कार्रवाई की। दिलबहार चौराहे के एक तरफ चूने से बनी लाइन पर लोगों के चलते देख वहां से गुजरने वाले भी पुलिस के इस अनोखी जांच को देखने के लिए रुकते रहे। बता दे कि तीन दिन पूर्व शराबियों की जांच का यह तरीका जिले के कालूखेड़ा थाना अंतर्गत मावता पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर शरीफ खान ने एसपी अमित कुमार के मार्गदर्शन में अपनाया था। ठीक वहीं तरीका रविवार रात शहर में अपनाया। स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया खुले में बैठ शराब पीने वालों की जांच की जा रही है। एक ब्रीथ एनालाइजर है। एक साथ सभी की जांच नहीं की जा सकती। इसके अलावा एक ब्रीथ एनालाइजर से जांच के दौरान चालक संक्रमण की चिंता लेकर आपत्ति भी लेते हैं। इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं उपस्थिति में चूने की लाइन बनाकर जांच की जा रही है।