– आरोपी एक वर्ष पूर्व 80 फीट सडक़ पर महिला के गले से झपट चुके थे मंगलसूत्र
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। पंद्रह दिन पूर्व माणकचौक थाना अंतर्गत घास बाजार क्षेत्र में महिला के गले से चेन स्नैचिंग के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात में शामिल दोनों आरोपी राजस्थान के प्रतापगढ़ जिला अंतर्गत ग्राम रजोरा (थाना हतुनिया) निवासी है। गिरफ्तार आरोपियों ने एक वर्ष पूर्व औद्योगिक क्षेत्र स्थित 80 फीट सडक़ पर स्कूटी सवार महिला के गले से मंगलसूत्र झपटने की वारदात भी कबूली है। खास बात यह है कि दोनों शातिर आरोपी वारदात से पहले रतलाम मे रैकी करते थे। वह आए दिन राजस्थान के ग्राम रजोरा से बाइक पर सवार होकर सुबह रतलाम आ जाते थे और रैकी कर वारदात को अंजाम देते थे। गिरप्तार आरोपियों के खिलाफ प्रतापगढ़ (राजस्थान) में आर्म्स एक्ट सहित लूट का मुकदमा भी दर्ज है।

एसपी अमित कुमार ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर मामले का खुलासा किया। एसपी कुमार ने बताया कि 8 नवंबर-2024 को फरियादी अंगुरबाला (65) पति विनोदकुमार निवासी घास बाजार ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ माणक चौक थाने में चेन स्नैचिंग की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आरोपी जितेश उर्फ जीतू (26) पिता गोपाल मीणा और विजय सिंह (21) पिता नाथूसिंह झाला दोनों निवासी ग्राम रजोरा (राजस्थान) ने बाइक पर सवार होकर महिला अंगुरबाला के गले से चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। फरियादी के साथ वारदात तब हुई थी जब वह अपनी छोटी बहु लवीशा गादिया के साथ बोहरा बावड़ी से घास बाजार स्थित घर जा रही थीं। आरोपी डेढ़ लाख कीमत की करीब 20 ग्राम वजनी चेन झपटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर की सूचना पर कई संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी थी। इसी बीच वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का सुराग पुलिस को मिला। आरोपी जितेश उर्फ जीतू और विजय सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान दोनों ने वारदात को अंजाम देना कबूला। पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 ग्राम सोने की चेन सहित वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी-14 एमएन-6460 भी जब्त की है