– गिरफ्तार शातिर बदमाशों ने लुटा मोबाइल बेचा था डेढ़ हजार रुपए में
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। पांच दिन पूर्व रतलाम जिला मुख्यालय पर सनसनी वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश गिरफ्तार हो चुके हैं। डाट की पुलिया पर रेलवे ट्रैक के पास 2 छात्राओं को चाकू मारकर मोबाइल छीनने वाले आरोपी और उसके साथी को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने छात्रा से छीना 20 हजार रुपए का मोबाइल महज 1500 रुपए में बेच दिया था। पुलिस ने मोबाइल भी जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
रतलाम जीआरपी थाना टीआई मोतीराम चौधरी ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि 22 नवंबर 2024 को बाजना के एक सेलून में काम करने वाले नाबालिग ने एक एंड्राइड मोबाइल 1500 रुपए में खरीदा है। उसने पूछताछ में बताया कि रतलाम के ईश्वरनगर निवासी विकास पिता ताहजिंग भाभर एवं उसके साथी चेतनसिंह पिता राजेंद्र पंवार से 1500 रुपए में मोबाइल खरीदा है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। छात्राओं पर चाकू से हमला चेतनसिंह ने किया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर डाट की पुलिया के ऊपर ट्रैक पर वारदात वाली जगह से कुछ दूरी पर वॉटर बॉक्स के पास से चाकू चब्त किया।
एक छात्रा के पेट में तो दूसरी के हाथ में मारा था चाकू
झाबुआ जिले के बामनिया नारोला (थांदला) निवासी शकुंतला (24) पिता धारजी मेड़ा और उसकी सहेली कलावती (23) पिता राजेश डामर निवासी सेमलिया (थांदला) मंदसौर के कॉलेज से बीएड कर रही है। 20 नवंबर 2024 की शाम को ये अपने गांव से रतलाम आई और किताबें खरीदने के बाद मंदसौर जाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रही थी। डाट की पुलिया के ऊपर ट्रैक के पास से जाते समय रास्ते में एक बदमाश ने मोबाइल छीनने के लिए शकुंतला के पेट में और बचाने आई कलावती के हाथ पर चाकू मार दिया था। इसके बाद बदमाशों के बुलंद हौसलों को लेकर पुलिस की तत्परता पर सवाल खड़े हुए थे।