– चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह आज, जुटेंगे विद्यार्थी और परिजन
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। 10वीं एवं 12वीं की सीबीएसई और एमपी बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 2024 मेधावी विद्यार्थियों का 1 दिसंबर 2024 को चेतन्य काश्यप फाउंडेशन सम्मान करेगा।
बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में सुबह 11.15 बजे से होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह रहेंगे। अध्यक्षता जिला प्रभारी मंत्री विजय शाह करेंगे। फाउंडेशन अध्यक्ष एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप भी उपस्थित रहेंगे। वहीं सांसद अनिता चौहान, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय विशेष अतिथि रहेंगे। प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। व्यवस्था के अनुसार विधायक सभागृह में 10 काउंटर बनाए जाएंगे। इनके माध्यम से प्रत्येक विद्यार्थी का सम्मान किया जाएगा। इसके लिए स्कूलों को सूचना भेजने के साथ ही मेधावी विद्यार्थियों के कूपन और अभिभावकों के आमंत्रण-पत्र भी भेज दिए हैं। विद्यार्थी स्कूल से कूपन प्राप्त कर समारोह में सम्मिलित हो सकेंगे।
कैबिनेट मंत्री काश्यप ने तैराक अब्दुल को दीं शुभकामनाएं
इजिप्ट के कायरो में 3 से 9 दिसंबर 2024 तक होने वाली अंतरराष्ट्रीय पैरा स्विमिंग स्पर्धा में रतलाम के तैराक अब्दुल कादिर इंदौरी का भी चयन हुआ। मंत्री चेतन्य काश्यप ने अब्दुल को शुभकामनाएं दीं। अब्दुल ने अक्टूबर में गोवा में हुई राष्ट्रीय पैरा ओलंपिक में 50 मीटर बटरफ्लाई और 100 मीटर बैकस्ट्रोक इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। इसी के आधार पर उसका चयन अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुआ है। इसमें अब्दुल 50 मीटर बटरफ्लाई और 50 मीटर बैकस्ट्रोक इवेंट में भाग लेगा। क्रीड़ा भारती के सचिव अनुज शर्मा, कोच राजा राठौड़, उमंग पोरवाल एवं हुसैन इंदौरी आदि मौजूद रहे।