– कलेक्ट्रेट पहुंच महारैली ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, भारत माता के जयकारों से गूंजा रतलाम
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदु समाज पर किए जा रहे अत्याचार और क्रूरता के खिलाफ रतलाम में सर्व समाज का आक्रोश फूट पड़ा। रतलाम में मंगलवार दोपहर को कालिका माता मंदिर के बाहर सर्व समाज के संत, मंत्री, जनप्रतिनिधियों, समाज के गणमान्य और आम लोगों के साथ हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए। रैली इतनी बड़ी थी कि एक सिरा गीता मंदिर पर दूसरा कलेक्ट्रेट पर पंहुच गया। इन्होंने बांग्लादेश में हो रही अराजकता के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। एहतियात बतौर सुबह से बड़ी संख्या में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा।
![](https://www.vandematramnews.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240918-WA0017.jpg)
सर्व हिंदु समाज के बैनर तले मंगलवार दोपहर को हजारों लोग कालिका माता मंदिर परिसर में एकत्रित हुए और आक्रोश जाहिर किया। रैली में युवा, महिलाएं, पुरुष और वरिष्ठ नागरिक भी जनआक्रोश महारैली में शामिल हुए। हाथों में तख्तियां और केसरिया ध्वज थामे लोग कालिका माता परिसर से कान्वेंट स्कूल तिराहे से गीता मंदिर होते हुए कलेक्ट्रेट पंहुचे। कलेक्ट्रेट पंहुचकर भीड़ ने वहां भी विरोध जाहिर किया और भारत माता के जयकारों के बीच कलेक्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके पूर्व कालिका माता परिसर में मंच पर श्रृंगेरीमठ के मठाधीश आत्मानंद सरस्वतीजी, अंखड ज्ञान आश्रम के देवस्वरूप महाराज, श्री स्वामी वामदेव ज्योतिर्मठ वृंदावन के स्वामी नारायणगिरीजी, दत्त अखाड़ा उज्जैन के नीलभारती, प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री चैतन्य काश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व विधायक दिलीप मकवाना, हिन्दू जागरण मंच के राजेश कटारिया, जगदीश पाटीदार, सिक्ख समाज के सचिव कवंलजीत सिंह आदि ने महारैली को संबोधित किया। महारैली में मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल हुए। उन्होने भी बांग्लादेश में अल्पसंख्यक वर्ग के हिन्दू, बौद्ध, एवं ईसाई धर्मावलंबियों पर हो रहे जुल्म और अत्याचार का विरोध किया।
प्रधानमंत्री मोदी के नाम सौंपे ज्ञापन में यह प्रमुख मांग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सौंपे ज्ञापन में बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा लगातार हिंदू धर्मस्थलों, मंदिरों को निशाना बनाकर वहां हमला करने, तोड़ने, घर में घुसकर हिंदुओं की हत्या, मारपीट, महिलाओं के साथ दुष्कर्म और अभद्रता जैसी घटनाओं पर जमकर रोष जताया। साथ ही सर्व हिंदु समाज ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाएं ताकि पड़ोसी मुल्क में शोषित, पीड़ित हिंदु समाज को जीवन जीने का अधिकार मिल सके।