– बैठक में पूरी कैबिनेट ने सीएम और मंत्री काश्यप को दी बधाई
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। नई दिल्ली में “भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2024” में मध्यप्रदेश राज्य मण्डप को सब्जेक्टिव केटेगरी में प्राप्त स्वर्ण पदक और प्रशस्ति-पत्र मिला है। कैबिनेट बैठक में एमएसएमई मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने उक्त स्वर्ण पदक और प्रशस्ति-पत्र मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भेंट किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री काश्यप और उनकी पूरी टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उल्लेखनीय है कि इस बार व्यापार मेले की थीम “विकसित भारत@2047″ थी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेले का नई दिल्ली में उद्घाटन किया था। इसमें मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानीय उत्पादों सहित “एक जिला-एक उत्पाद” को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया था। मेले में स्थानीय कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मप्र मण्डप को मेले में दर्शकों द्वारा सराहा गया। मेला को आगंतुकों की बहुत सराहना मिली। कैबिनेट बैठक में प्रदेश के समस्त मंत्रियों ने मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री काश्यप को बधाइयां दी।
Good news pick up by reporters I always fallowup your news day to day and really appreciate but seems different from Rtm tez news hope some developing news also required
🙏 thanks sir