– संकोच बगैर छात्राएं कर सकेगी शिकायत, जांच और कार्रवाई में गुप्त रहेगा नाम
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम पुलिस स्कूल व कॉलेजों के बाहर शिकायत पेटियां लगा रही है। छात्राएं इन शिकायत पेटियों में अपनी शिकायत लिख कर डाल सकती है। पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। शिकायतकर्ता का नाम जांच और कार्रवाई में गुप्त रखा जाएगा।
रतलाम एसपी अमित कुमार ने वंदेमातरम् न्यूज से चर्चा कर बताया कि महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह पहल की है। पुलिस लाइन में शिकायत पेटियां तैयार होकर आ गई है। एसपी कुमार, एएसपी राकेश खाखा समेत अन्य पुलिस अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे। सबसे पहले शिकायत पेटियां रतलाम के सभी स्कूल व कॉलेज के बाहर लगाएगी जाएगी। एक माह के अंदर जिले के सभी स्कूल व कॉलेज में लगेगी। एसपी अमित कुमार ने बताया छात्राओं व युवतियों को सुरक्षा का माहौल देने के लिए सभी स्कूल व कॉलेज में शिकायत पेटियां लगाई जा रही है। शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा। ऊर्जा डेस्क इसके प्रभारी रहेंगे। एएसपी राकेश खाखा को इसका नोडल अधिकारी बनाया है। छात्राएं व युवतियां सादे कागज पर अपनी शिकायत लिख कर शिकायत बॉक्स में डाल सकती है।
शिकायत के साथ दे सकती छात्राएं सुझाव भी
रतलाम एसपी कुमार के अनुसार कई बार छात्राएं एवं युवतियां खुलकर अपनी बात नहीं पहुंचा पाती है। इसलिए यह शिकायत बॉक्स लगाए जा रहे है। छात्राएं, युवतियां बिना संकोच व डर के अपनी शिकायत इन बॉक्स में डाल सकती है। इसके अलावा सीधे थाने पर भी शिकायत कर सकती है।तीन से चार दिन में पेटियों को खोला जाएगा। सभी शिकायतें थाने पर एकत्रित होगी। वहां से लिफाफे में बंद ही सीधे एएसपी राकेश खाखा के पास पंहुचेगी। शिकायत के साथ अपने क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं को लेकर सुझाव भी दिए जा सकेंगे।