– क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन, तैयारियों को लेकर हुई बैठक
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रजत जयंती वर्ष में क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा खेल चेतना मेला 20 दिसंबर 2024 से आयोजित किया जाएगा। तैयारी को लेकर समिति द्वारा खेल संयोजक एवं सहसंयोजक की बैठक आयोजित की। बैठक में फाउंडेशन अध्यक्ष एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप की भावना अनुसार आगामी 20 दिसंबर 2024 से शुरू होने वाले आयोजन की विस्तृत रूपरेखा से सभी को अवगत कराया गया। इस वर्ष 25 वा खेल चेतना मेला आयोजित हो रहा है, जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है।
आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन ने बताया कि खेल चेतना मेला रजत जयंती वर्ष में भव्य स्वरूप में मनाया जाएगा। इसमें 18 खेलों में 6000 से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता होगी। इसे लेकर स्कूलों से भी संपर्क किया गया है। आयोजन से पूर्व 16 दिसंबर को नेहरू स्टेडियम में तकनीकी कार्यशाला भी आयोजित की जा रही है, जिसमें सभी 18 खेलों के संयोजक एवं उनकी टीम उपस्थित रहेगी। यदि किसी स्कूल या खिलाड़ी को खेलों के नियम या उससे जुड़ी अन्य कोई जानकारी चाहे तो वह इनसे संपर्क कर सकता है। बैठक में खेल मैदान की वस्तुस्थिति का जायजा लेकर उन्हे तैयार करने की बात भी कही। बैठक में क्रीड़ा भारती के सचिव अनुज शर्मा, सचिव प्रघुम्न मजावदिया एवं समिति सदस्य, एमआईसी सदस्य विशाल शर्मा सहित सभी खेलों के संयोजक एवं सह संयोजक उपस्थित रहे।