– बच्चे चोरी कर खरीद-फरोख्त करने वाली गैंग के अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। बच्चे चोरी कर खरीद-फरोख्त करने वाली गैंग के लिए रतलाम जिले का हुसैन टेकरी क्षेत्र निशाने पर है। खास बात ये है कि 5 सालों में रतलाम जिले के हुसैन टेकरी परिसर से 17 बच्चे चोरी (अपहरण या लापता) हुए हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि इनमें से 16 बच्चे वापस मिल चुके हैं लेकिन एक अभी भी लापता है जो अजमेर का निवासी है। यह चोरी हुआ बच्चा साल 2008 से गायब है। उसकी गुमशुदगी पुलिस ने 6 साल बाद वर्ष 2014 में दर्ज की थी।
रतलाम पुलिस ने अभी जो ताजा मामले में जावरा हुसैन टेकरी क्षेत्र से दो बच्चों को खरीद-फरोख्त के लिए चोरी किए गैंग का खुलासा किया है। उस गैंग में शामिल 2 आरोपी और गिरफ्तार कर लिए हैं। गैंग का मास्टर माइंड गिरफ्तार आरोपी राशिद शाह निवासी झालरापाटन (राजस्थान) है। यही पूरी गैंग को संचालित करता था। रतलाम एसपी अमित कुमार के अनुसार 30 नवंबर 2024 को जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाने पर महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने परिवार सहित हुसैन टेकरी मेला मैदान में झोपड़ी में रहती है। अज्ञात बदमाश उसकी 1 साल की बच्ची और 8 साल के बच्चे का अपहरण कर ले गए। महिला की शिकायत पर जावरा पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी थी। रतलाम एसपी कुमार ने मामले की गंभीरता पर तत्काल एएसपी राकेश खाखा और जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में अपह्त बच्चों की तलाश के लिए टीम का गठन किया था। एसपी कुमार ने बताया कि गैंग तक पहुंचने के लिए टीम ने घटनास्थल के आसपास से करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे को चेक किया था। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से संदिग्धों की पहचान कर राजगढ़ जिले के ब्यावरा में दबिश देकर संदिग्धों को हिरासत में लिया था। मौके से अपह्ंत दोनों बच्चों को सकुशल बरामद करने में कामयाबी पाई थी।
निःसंतान दंपतियों को चोरी के बच्चे बेचने की गैंग
बच्चे चोरी करने वाले गैंग की सक्रिय सदस्य बबली पिता सलीम खां, नासरा बी पति फारुख, मोहम्मद हनीफ पिता अब्दुल रशीद व बबली के 16 वर्षीय बेटे निवासी झालावाड़ को पुलिस ने ब्यावरा से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से अपहृत बच्चे (एक साल की बालिका व 8 साल का बालक) छुड़ाकर परिजन को सौंप दिए। गैंग के गिरफ्तार आरोपियों की माने तो आरोपी राशिद शाह एवं उसकी पत्नी जुलेखा निवासी झालरा पाटन (राजस्थान) के कहने पर ये बच्चे चोरी करते थे। हाल ही में रतलाम जिले के हुसैन टेकरी क्षेत्र से चोरी किए बच्चों की डिलेवरी (सप्लाय) करने के एवज में गैंग को 80 हजार रुपए मिलना थे। जब पुलिस ने बच्चा चोर गैंग का मास्टर माइंड राशिद व जुलेखा को गिरफ्तार किया तो इन्होंने गुजरात के मेहसाना की आईवीएफ डोनर मेहजबीन बी का नाम बताया, जिसके कहने पर इन्होंने बच्चे चोरी करवाए तथा यह चोरी किए बच्चे उसी को बेचने वाले थे। यह गिरफ्तार आरोपी नर्स मेहजबीन बी निःसंतान दंपतियों को बच्चे बेचने वाली थी।
पूछताछ के आधार पर जांच जारी
बच्चा चोरी गैंग में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हाल ही में राजस्थान की बच्चा चोर गैंग से 2 बच्चों को सकुशल लाकर परिजन को सौंपा है। इस गैंग का आपराधिक रिकॉर्ड भी तलाशा जा रहा है।5 साल में जो 17 बच्चे अपहृत हुए थे। इनमें से 16 को समय-समय पर ढूंढकर परिजन को लौटा दिया है। एक जरूर अभी मिसिंग है, जिसकी तफ्तीश जारी है। – राकेश खाखा, एडिशनल एसपी – रतलाम (मध्य प्रदेश)