– कृतज्ञा अब भूवनेश्वर में होने वाली ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में करेंगी विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के शुजालपुर में आयोजित विक्रम विश्वविद्यालय की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रतलाम की होनहार खिलाड़ी कृतज्ञा शर्मा ने शाटपुट में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। कृतज्ञा को उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने गोल्ड मेडल पहनाया। साथ ही हेप्टाथलान में होने वाले सभी सातों इवेंट्स 100 मीटर हड्लस, हाई जंप, शाट पुट, 200 मीटर दौड़, जेवलिन थ्रो, लांग जंप और 800 मीटर दौड़ में पहले स्थान पर रहते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया।कृतज्ञा अब भूवनेश्वर (उड़ीसा) में आयोजित होने वाली आल इंडिया यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी।
कृतज्ञा ने इस उपलब्धि पर वंदेमातरम् न्यूज से चर्चा कर खेल चेतना मेले को विशेष धन्यवाद दिया। इससे उन्हें खेलने की प्रेरणा मिली साथ ही केबिनेट मंत्री चेतन कश्यप का भी आभार व्यक्त किया सदैव कृतज्ञा को कैबिनेट मंत्री काश्यप से आर्थिक मदद एवं आशीर्वाद मिलता रहा जिससे प्रोत्साहन मिला। कृतज्ञा शर्मा को रतलाम मे खेल मैदान की सुविधा ना होने के कारण रतलाम से बाहर प्रेक्टिस करना पड़ रही है। कृतज्ञा मध्यप्रदेश की पहली ऐसी खिलाड़ी है जो लगातार तीन वर्षों से आल इंडिया यूनिवर्सिटी खेल के लिए हेप्टाथलान में क्वालीफाई कर रही है। कृतज्ञा की इस उपलब्धि पर परिवार और दोस्तों ने हार्दिक बधाई के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।