– जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन, बेखौफ कॉलोनाइजर कर रहा कॉलोनी निर्माण
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। डेढ़ बीघा सरकारी जमीन हड़पकर अवैध बगीचा निर्माण की शिकायत में घिरे प्रसिद्ध निमंत्रण हाइट्स बिल्डर्स की मुसीबत कम नहीं हो रही है। निमंत्रण हाइट्स बिल्डर्स के कॉलोनाइजर के खिलाफ अब नए मामले की रतलाम जिला प्रशासन को शिकायत हुई है। शिकायतकर्ता ने निमंत्रण हाइट्स बिल्डर्स के कॉलोनाइजर अनिल पिता हीरालाल पीपाड़ा सहित 7 अन्य के खिलाफ नामजद शिकायत कर राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर का गंभीर आरोप लगाया है। रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम को लिखित शिकायत में बताया है कि उनके स्वामित्व की भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में हेर-फेर कर जालसाजी हुई है और प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन के बाद भी आवासीय कॉलोनी विकास कार्य की नियम विपरित अनुमतियां जारी की गई है। उक्त समस्त विभागों की अनुमतियों को तत्काल प्रभाव से निरस्त करवाकर कार्य रूकवाया जाए।
रतलाम के राजीव नगर निवासी हरीश पिता नंदराम ने शिकायत में बताया कि उनके दादाजी मंगला पिता रूग्गाजी के नाम रतलाम के ग्राम राजगढ़ में कुल 27 बीघा कृषि भूमि रही है। उक्त भूमि के सर्वे नंबर 18/1 को गलत तरीके से राजस्व रिकॉर्ड में दर्शाकर आधार बनाया और उस जमीन को निमंत्रण हाइट्स बिल्डर्स के कॉलोनाइजर अनिल पिता हीरालाल पीपाड़ा के नाम विक्रय कर दी गई। इसकी जानकारी शिकायतकर्ता को तब मिली जब उसके द्वारा राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपि निकाली गई। जिला प्रशासन के राजस्व विभाग में जिम्मेदारों की मिलीभगत से रिकॉर्ड में हेरफेर करने का मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है। हरीश के अनुसार उसके स्वामित्व की करीब पौने पांच बीघा जमीन को जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से आवासीय कॉलोनी के रूप में विकसति करते हुए भूूमि का नियम विरुद्ध व्यपर्वतन भी करवा लिया गया। खास बात यह है कि उक्त व्यपर्वतन की कार्रवाई उस समय हुई जब मामला न्यायालय में विचाराधीन है। शिकायतकर्ता हरीश ने निमंत्रण हाइट्स बिल्डर्स के कॉलोनाइजर सहित 7 अन्य के खिलाफ नामजद शिकायत की है।
मुख्यमंत्री को हुई शिकायत की जांच शुरू
निमंत्रण हाइट्स बिल्डर्स पर कॉलोनियों में सरकारी जमीन पर अवैध बगीचा निर्माण और बगीचे के सामने भूखंड़ों को अधिक दामों पर विक्रय कर लाभ अर्जित करने के आरोप भी लग चुके हैं। मामले में शिकायत भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के वल्लभ भवन कार्यालय पहुंची थी। शिकायतकर्ता के अनुसार निमंत्रण हाइट्स बिल्डर्स ने 32 हजार स्क्वेयर फीट सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बगीचे का निर्माण किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से उक्त शिकायत कार्रवाई के लिए रतलाम जिला प्रशासन कार्यालय पहुंच चुकी है और मामले में जांच शुरू हो गई है।