24.4 C
Ratlām
Wednesday, December 25, 2024

खेल चेतना मेला : महापौर और कलेक्टर ने थामा बल्ला, विजेताओं को किया पुरस्कृत

खेल चेतना मेला : महापौर और कलेक्टर ने थामा बल्ला, विजेताओं को किया पुरस्कृत

18 खेल प्रतियोगिताओं में 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साह से लिया हिस्सा, दिखाई प्रतिभा

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां खेल चेतना मेला की खेल स्पर्धाएं संपन्न हो गई। रतलाम के अलग-अलग मैदानों पर आयोजित 18 खेल प्रतियोगिताओं में 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता की और अपनी स्पर्धा में विजेता एवं उपविजेता, श्रेष्ठ खिलोड़ियों ने पुरस्कार प्राप्त किए। नेहरू स्टेडियम में आयोजित स्पर्धा में खिलाड़ियों का पुरस्कृत करने के लिए महापौर प्रहलाद पटेल, कलेक्टर राजेश बाथम भी मैदान पर पहुंचे। उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर समिति सचिव मुकेश जैन, निर्मल लूनिया, क्रीड़ा भारती जिला सचिव अनुज शर्मा, देवेंद्र वाधवा, आरसी तिवारी, सुरेश माथुर, अश्विन शर्मा, बलवंत भाटी, संजय शर्मा, विक्रम अवार्ड नरेंद्र सिंह, दुर्गाशंकर मोयल, प्रदीप पंवार, हार्दिक कुरवारा आदि मौजूद थे।

IMG 20241224 WA0022

 1 – शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के मैदान पर हुए हॉकी के रोमांचक मुकाबले में बालक वर्ग में गुजराती समाज अंग्रेजी माध्यम ने गुरु रामदास पब्लिक स्कूल को 6-2 से हराया। वहीं बालिका वर्ग में महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने दिल्ली पब्लिक स्कूल को 4-0 से शिकस्त दी। बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चिराग परमार रहे जबकि बालिका वर्ग में सलोनी खोईवाल रही।

 2 –रेलवे सीनियर इंस्टीट्यूट वॉलीबॉल ग्राउंड पर हुए वॉलीबॉल के निर्णायक मुकाबला हिमालया इंटरनेशनल एवं न्यू तैय्यबी स्कूल के मध्य खेला गया। इसमें हिमालय इंटरनेशनल के खिलाड़ियों ने घातक स्मेशिंग की। वही न्यू तैय्यबी स्कूल के खिलाड़ियों ने पासिंग व डिफेंस कर अपनी मजबूती पेश की। अंत में हिमालय इंटरनेशनल स्कूल ने तीन सेट का मुकाबला 2-0 से जीत लिया।

 3 –कालिका माता सत्संग हॉल में आयोजित शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 20 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें साईं श्री अकादमी के यदुनंदन अवस्थी ने अंतिम राउंड में पहुंचकर प्रथम स्थान अर्जित किया और मिस्टर खेल चेतना मेला का अवार्ड जीता। वही गुरु तेग बहादुर अकादमी के जतिन भारतीय ने बेस्ट पोजर, गुजराती समाज के जय कहार ने बेस्ट मस्कुलर बाय तथा ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के तासिन निहारकर टुडे बेस्ट फिजिक तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक माणक चौक के निर्मल भाटी ने बेस्ट इंप्रूव बॉय का खिताब जीता।

4 – रेलवे खेल मैदान पर आयोजित फुटबॉल के सेमीफाइनल मुकाबले में हिमालय इंटरनेशनल ने सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल को और रेलवे स्कूल ने मॉर्निंग स्टार को हराकर फाइनल में जगह बनाई। निर्णायक मुकाबला हिमालया और रेलवे स्कूल के बीच हुआ। रोमांच से भरे इस मुकाबले को रेलवे स्कूल ने एक गोल से जीत कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब हिमालय के कार्तिक मंगल को मिला।

कबड्डी के फाइनल मुकाबले में जूनियर वर्ग में उत्कृष्ट विद्यालय विजेता रहा, उपविजेता का खिताब सरस्वती शिशु मंदिर को मिला। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उत्कृष्ट विद्यालय के भूपेंद्र मकवाना रहे। सीनियर वर्ग के मुकाबले में उत्कृष्ट विद्यालय विजेता रहा जबकि नहर ग्लोबल उपविजेता रहा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उत्कृष्ट विद्यालय का अमन धाकड़ रहा।

 5 – नेहरू स्टेडियम में खो खो के निर्णायक मुकाबले हुए। सीनियर बालक वर्ग में जैन विद्या निकेतन विजेता रहा और साई श्री इंटरनेशनल उपविजेता रहा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मनीष भाभर रहे। जूनियर बालक वर्ग में जैन बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजेता एवं साईं श्री अकादमी उपविजेता रहा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कन्हैयालाल को चुना गया। सीनियर बालिका वर्ग में जैन स्कूल विजेता एवं साईं श्री इंटरनेशनल उपविजेता रहे। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पलक रही। जूनियर बालिका वर्ग में साईं श्री एकेडमी विजेता रही। उपविजेता जैन बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब प्रगति को मिला।

6- स्टेडियम में आयोजित टेबल टेनिस की स्पर्धा में सेंट जोसेफ विजेता और चेतन्य टेक्नो स्कूल उपविजेता रहे। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अनमोल सोनी रहे। बालिका वर्ग में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट विजेता एवं गुरु तेग बहादुर स्कूल उपविजेता रहा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आयुषी गौड़ रही। बालक एकल में अनमोल सोनी विजेता एवं आयुष गुप्ता उपविजेता रहे। बालिका एकल वर्ग में आयुषी गौड़ विजेता एवं संस्कृति स्वामी उपविजेता रही। क्रिकेट स्पर्धा में गुरु तेग बहादुर एकेडमी विजेता एवं गुरु रामदास पब्लिक स्कूल उपविजेता रहा, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वैदित्य राज सिंह देवड़ा रहे।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network