आर्थिक अपराध शाखा ने भ्रष्ट सरपंच को डिमांड के 50 फीसद राशि के साथ सरपंच को दबोचा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के पिपलौदा जनपद की ग्राम पंचायत हरियाखेड़ा के भारतीय जनता पार्टी के सरपंच जितेंद्र पाटीदार को गुरुवार दोपहर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सरपंच द्वारा रिश्वत पंचायत द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के लिए मांगी गई। लोकायुक्त ने प्लान के तहत जावरा बस स्टैंड चौपाटी पर रिश्वत के रुपए लेते सरपंच को पकड़ा। सरपंच को रिश्वत देने के लिए बस स्टैंड के पास ट्रैफिक चौकी के पास बुलाया गया था। रिश्वत लेने के बाद ईओडब्ल्यू ने पकड़ कर पास में स्थित ट्रैफिक चौकी में लेकर गए। वहां पर कागजी कार्रवाई की।

रतलाम के मोहन नगर निवासी पिंटू (23) पिता अंबराम मुनिया ने 21 जनवरी 2025 को उज्जैन स्थित आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया कि वह हर्ष इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी रतलाम में मैनेजर है। उनकी कंपनी द्वारा जावरा में एक जमीन के विकास के लिए 200 ट्रक मुर्रम की आवश्यकता थी। मुर्रम की खुदाई के लिए ग्राम हरियाखेड़ा के सरपंच जितेंद्र (27) पिता पुरुषोत्तम पाटादीर निवासी हरियाखेड़ा से संपर्क किया। सरपंच ने अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के लिए प्रति ट्रक 200 रुपए के हिसाब से 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है। शिकायत की तस्दीक के बाद प्लान के मुताबिक गुरुवार दोपहर कार्रवाई की। सरपंच को शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत के 20 हजार रुपए पहली किश्त के रूप में दिए। पहले से मौजूद ईओडब्ल्यू टीम ने सरपंच को रंगे हाथों पकड़ लिया। कार्रवाई में ईओडब्ल्यू के एएसपी अजय कैथवास समेत टीम में 10 सदस्य शामिल रहे।