– वंदेमातरम् न्यूज ने कर दिया था रतलाम के स्पा सेंटर का खुलासा, 20 फीट ऊंची दीवार से लगाई थी बदमाश ने छलांग
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। 18 लाख रुपए की लूट के आरोपी के भागने के मामले में दोषी खाचरौद उपजेल के मुख्य प्रहरी राजेश श्रीवास्तव व प्रहरी नितिन दलोदिया को निलंबित कर दिया गया है। जेल मुख्यालय भोपाल के आदेश पर रतलाम जेल सर्किल अधीक्षक ने जांच की और प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की है। अब इन आरोपियों की विभागीय जांच होगी। एफआईआर होने के बाद खाचरौद थाना पुलिस जांच कर रही है। खास बात यह है कि खाचरौद उपजेल प्रशासन घटना स्थल बदनामी के चलते छिपाता रहा था। वंदेमातरम् न्यूज ने पहले ही रतलाम के गोल्डन स्पा सेंटर से बदमाश के फरार होने का खुलासा कर दिया था।
रतलाम सर्किल जेल अधीक्षक एलएस भदौरिया ने बताया कि फरार आरोपी रोहित पिता अनिल शर्मा के फरारी केस में प्रथम दृष्टया दोनों प्रहरियों को दोषी पाया गया है। दोनों को निलंबित किया है। जांच में पता चला कि खाचरौद उपजेल का मुख्य जेल प्रहरी राजेश और प्रहरी नितिन मंगलवार को आरोपी रोहित को इलाज कराने खाचरौद अस्पताल ले गए थे। वहां से दोनों खाचरौद के सहायक जेल अधीक्षक को सूचना दिए बिना आरोपी को रतलाम लेकर आ गए और शाम 4.30 बजे दिल बहार चौराहा स्थित गोल्डन स्पा सेंटर पहुंचे। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें मुख्य जेल प्रहरी राजेश रॉयल मसाज का कमरा लेते दिख रहा है। इसमें पहले राजेश, आरोपी रोहित और मसाज सेंटर का कर्मचारी अंदर पहुंचे। कुछ देर में कर्मचारी और आरोपी रोहित बाहर आ गए। इसके बाद रोहित वॉशरूम के बहाने पीछे की ओर से भागने का पूरा जायजा लेकर आया। फिर आरोपी रोहित मसाज लेने एक कमरे में गया और 19 मिनट बाद टी-शर्ट पहनते हुए बाहर निकला और भाग गया। इस दौरान मुख्य जेल प्रहरी राजेश मसाज करवाता रहा।
रतलाम से भागा लेकिन यहां प्रकरण दर्ज नहीं करवाया
आरोपी रतलाम से भागा लेकिन जेल प्रहरियों ने यहां रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई। वे उसे साथी पुलिसकर्मियों की मदद से यहां ढूंढते रहे। शाम तक नहीं मिला तो खाचरौद पहुंचे और वहां खुद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने तक नहीं बताया कि हम उसे स्पा सेंटर ले गए थे।