20.9 C
Ratlām
Wednesday, February 5, 2025

सैलाना में लापरवाही का ऐसा आलम : आधे से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे बंद, नगर परिषद अध्यक्ष शुक्ला ने एसपी से की शिकायत

सैलाना में लापरवाही का ऐसा आलम : आधे से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे बंद, नगर परिषद शुक्ला ने एसपी से की शिकायत

– परिषद अध्यक्ष शुक्ला ने एसपी को पत्र लिखकर कहा कि आमजन की सुरक्षा है गंभीर मामला

सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। नगर में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए लगाए गए दो दर्जन एचडी सीसीटीवी कैमरों में आधे बंद हैं। देखरेख में बरती जा रही लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी है। पांच लाख रुपए की लागत से लगाए गए इन कैमरों का उद्देश्य नगर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना था। नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताई है। मामले में रतलाम एसपी अमित कुमार और सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल को लिखित शिकायत की है।  

IMG 20250204 WA0046

बता दें कि 26 जून 2023 को पूर्व विधायक हर्षविजय गेहलोत ने बस स्टैंड क्षेत्र के दीनदयाल उपाध्याय मार्केट परिसर में भूमि पूजन कर इन कैमरों का शुभारंभ किया था। साढ़े तीन महीने में इनका काम पूरा हुआ। 9 अक्टूबर 2023 को नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला ने इन कैमरों को जनता को समर्पित करते हुए तत्कालीन थाना प्रभारी अय्युब खान को रिमोट सौंपकर पुलिस प्रशासन को सौंप दिया था। इन कैमरों का कंट्रोल रूम थाने में बनाया गया था। शुरुआत में ये कैमरे अपराधों पर अंकुश लगाने में काफी मददगार साबित हुए। लेकिन अब रखरखाव के अभाव में नगर के प्रमुख चौराहों पर लगे आधे से ज्यादा कैमरे बंद हो गए हैं। पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। कैमरे बंद होने के कारण नगर में अपराध बढ़ रहे हैं। दिनदहाड़े दुकानों से चोरी की घटनाएं हो रही हैं। नाबालिग युवक तेज गति से बाइक चलाकर लोगों को चोटिल कर रहे हैं। पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है। इससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। इस संबंध में सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल ने बताया की परिषद और थाने के बीच क्या डील हुई थी ये पता नही है फिर भी थाना प्रभारी को कैमरों की हुई डील के अनुसार चालू करवाने के लिए निर्देशित किया है।

सैलाना के इन प्रमुखचौराहों पर लगाए गए थे कैमरे

जूनावास, केदारेश्वर मार्ग, पिपलौदा मार्ग बायपास चौराहा, बोदिना मार्ग बायपास चौराहा, घंटाघर चौराहा, बस स्टैंड चौराहा, गणेश मंदिर चौराहा, देवरी चौक, कुमावतपुरा चौराहा, भो मोहल्ला और शिवगढ़ मार्ग सहित नगर के सभी प्रमुख चौराहों को इन कैमरों से कवर किया गया था।  

पुलिस नाकाम है तो परिषद को लौटाए उपकरण

सैलाना नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि उन्होंने एसपी और एसडीओपी को आमजन की सुरक्षा के गंभीर मामले में शिकायत भेजकर कहा है कि यदि पुलिस प्रशासन इन कैमरों का रखरखाव नहीं कर सकता तो उपकरणों सहित इन्हें नगर परिषद को लौटा दे। परिषद अपने स्तर पर इन्हें चलाने का प्रयास करेगी।

https://www.kamakshiweb.com/
Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network