– रतलाम वासियों की सुख-शांति की मनोकामनाओं के साथ विधि-विधान से किया जलाशय में अर्पित
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। प्रयागराज महाकुंभ में संगम में डूबकी लगाकर रतलाम लौटे भाजपा पार्षद अपने साथ पवित्र जल लेकर लौटे हैं। बुधवार को भाजपा पार्षदों ने रतलाम वासियों की सुख-शांति की मनोकामनाओं की भावना के साथ धोलावड़ जलाशय में अर्पित किया। भाजपा पार्षदों की भावना यह है कि उनके इस कार्य से रतलाम के प्रत्येक घर और नागरिकों तक पवित्र जल पहुंचे।


बुधवार को भाजपा पार्षद परमानंद योगी, योगेश पापटवाल और रत्नदीप सिंह राठौर (शक्ति बना) धोलावड़ जलाशय पहुंचे। उन्होंने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि वह प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) महाकुंभ में हिस्सा लेकर लौटे हैं। उनकी भावना यह थी कि वह मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती के संगम का पवित्र स्थान पर डूबकी लगाने के साथ रतलाम वासियों की सुख और शांति सहित निरोग रहने की कामना के साथ पात्र में जल संग्रहित कर अपने साथ लेकर लौटे थे। बुधवार को तीनों पार्षद महाकुंभ में एकत्र हुए महामंडलेश्वर एवं सिद्धी प्राप्त संत-महात्माओं द्वारा सौंपे गए अभिमंत्रित जल को रतलाम के मुख्य जलस्त्रोत धोलावड़ में अर्पित किया। इस दौरान भाजपा पार्षद योगी, पापटवाल और राठौर ने जल अर्पण के साथ परमपिता परमेश्वर (ईश्वर) से प्रार्थना की कि रतलाम और जलाशय से आश्रित समस्त परिवारों के सुख, शांति के साथ वह निरोग रहे। बता दें कि रतलाम के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि जनप्रतिनिधियों द्वारा धर्मस्थल पर स्वयं के साथ रतलाम वासियों के उत्थान की भावना के साथ पवित्र जल संग्रहित करके आए हों और शुद्ध भावना के साथ उसे समस्त रतलाम के नगरवासियों के लिए जलाशय में अर्पित किया हो।