– मामला सैलाना विधायक के शराब से भरी गाड़ी पकड़वाने पर जिम्मेदारों की संलिप्ता का
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के आदिवासी क्षेत्र सैलाना विधायक का शराब से भरी गाड़ी पकड़वाना सैलाना अनुविभाग की एसडीओपी नीलम बघेल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर चुकी है। मनमानी कार्यप्रणाली के चलते सुर्खियों में रहने वाली सैलाना एसडीओपी बघेल के लिए उक्त मामला परेशानी का कारण बनता दिख रहा है।

रतलाम एसपी अमित कुमार ने सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल व रावटी थाना टीआई जयप्रकाश चौहान को नोटिस जारी किया है। इसमें पूछा है कि विधायक को शराब पकड़वाना पड़ रही है तो आप क्या कर रहे थे। तीन दिन में जवाब मांगा है कि क्यों न आपके खिलाफ कार्रवाई की जाए। बता दें कि बुधवार को सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने शराब से भरी बोलेरो एमपी-09 सीएम 1870 का खुद पीछा किया था। आरोपी गाड़ी से उतरकर भागने लगे तो उन्होंने साथियों के साथ मिलकर पकड़ा और पुलिस के पहुंचने तक करीब 20 मिनट गाड़ी के पास बैठे रहे। सूचना पर रावटी थाने की टीम पहुंची और 162.9 बल्क लीटर (कीमत 54250 रुपए) जब्त की। आरोपी अरविंद (19) पिता नाथू ताड़ निवासी भेरूघाटी व देवेंद्र (19) पिता रमेश जोगचंद निवासी रावटी को पकड़ा। पुलिस ने इनसे शराब परिवहन करने के दस्तावेज मांगे तो ये नहीं बता पाए। बता दें कि आदिवासी क्षेत्र में सामाजिक रूप से पिछले दिनों शराब का बहिष्कार रूपी पहल व्यापक पैमाने पर शुरू हो चुकी है। इसके बावजूद गांवों में चोरी छिपे शराब भेजने का अवैध धंधा जिम्मेदारों की सांठगांठ से फलफूल रहा है। विधायक डोडियार ने बड़े पैमाने पर अवैध शराब पकड़कर सैलाना अनुविभाग की एसडीओपी बघेल और थानों की पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है। मामले में एसपी कुमार बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं।
पुलिस करने लगे दिखावे की कार्रवाई
अवैध शराब पकड़ने के मामले में जिले के चार थाने दूसरे दिन ही एक्टिव दिखे। आईए जावरा थाने ने मीनाखेड़ा रोड से जितेंद्र बानीखेड़ी को, आलोट पुलिस ने कमलसिंह सौंधिया को, रिंगनोद पुलिस ने आलमपुर से जगदीश जायसवाल को और बड़ावदा थाना पुलिस ने भंवरसिंह राजपूत निवासी ऊणी को शराब के साथ पकड़ा है।