शादी समारोह का एक माह पुराना था वीडियो, समाचार प्रकाशित होने के बाद हरकत में आई पिपलौदा पुलिस
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के पिपलौदा थाना अंतर्गत ग्राम गुडरखेड़ा के शादी समारोह में बार बाला के बीच हवाई फायर करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। वंदेमातरम् न्यूज में प्रमुखता से समाचार प्रकाशन के बाद हरकत में आई पिपलौदा पुलिस ने एक माह पुरानी शादी में हवाई फायर करने वाले ऋषिराज सिसोदिया को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस जांच में वीडियो में दिख रहे हर्ष फायर करने वाला करणी सेना परिवार इंदौर का जिलाध्यक्ष ऋषिराज सिसोदिया है। जिसकी पुष्टि वंदेमातरम् न्यूज समाचार प्रकाशन के दौरान कर चुका था।

बता दें कि वंदेमातरम् न्यूज ने शनिवार सुबह समाचार प्रकाशन के साथ वायरल वीडियो भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मामले को उजागर करते हुए वंदेमातरम् न्यूज ने स्पष्ट किया था कि रतलाम जिले के पिपलौदा थाना क्षेत्र के गुडरखेड़ा गांव में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का उक्त वीडियो है। वीडियो में कुछ युवक पिस्टल लहराते और हवाई फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। फायरिंग करने वाले की प्रारंभिक रूप से पहचान ऋषिराज सिसोदिया हाल मुकाम इंदौर और मूल निवासी नांदलेटा के रूप में की गई थी। मौके पर मौजूद दूसरा युवक उसका काफी करीबी बताया गया था। खास बात यह थी कि युवक को जिसने पिस्पटल से हवा फायर के लिए उकसाया है उसके खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा समारोह में बार बालाओं के पास कुर्सी पर बैठकर फायर करने वाला ऋषिराज सिसोदिया के खिलाफ भी कई प्रकरण है। वंदेमातरम् न्यूज की खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने ताबड़तोड़ जांच कर शाम 4 बजे एसपी अमित कुमार को रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट में शादी समारोह में हवाई फायरिंग का उक्त वीडियो ग्राम गुडरखेड़ा का होना पाया गया। उक्त समारोह करीब एक माह पुराना था, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी पिपलौदा पुलिस मामले में आंखे मूंदे बैठी थी। शनिवार को वंदेमातरम् न्यूज में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया। बता दें कि उक्त लापरवाही कानून के खिलाफ है और यह गंभीर हादसे का कारण भी बन सकती थी।