बीते दिन खतम इलेवन ने इंडियन गोल्ड, जवाहर टाइगर ने श्री विला और फाइनेंस ने चैलेंजर को हराया
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कुशाभाऊ ठाकरे स्मृति में नेहरू स्टेडियम में चल रही रतलाम चैंपियंस लीग प्रतियोगिता में आज (रविवार) को पहला मैच श्री विला और ब्रदर्स यूनाइटेड, दूसरा मैच जीत वॉरियर्स और जवाहर टाइगर के अलावा तीसरा मैच इंडियन गोल्ड और आपका अपना टीम के बीच खेले जाएंगे।


शनिवार को तीन मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला खतम इलेवन और इंडियन गोल्ड के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए खतम इलेवन ने 10 ओवर में 77 रन बनाए। इंडियन गोल्ड 10 ओवर में 61 रन ही बना पाई। इस तरह खतम इलेवन जीत गई। खतम इलेवन के विशाल वाघेला की शानदार गेंदबाजी 2 ओवर में 3 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मैच जवाहर टाइगर विरुद्ध श्री विला के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जवाहर टाइगर ने 84 रनों का लक्ष्य दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी श्री विला 3 रनों से मैच हार गई। मैन ऑफ द मैच जवाहर टाइगर के राधेश्याम सोनकर रहे। तीसरा मैच रॉयल चैलेंजर और फाइनेंस सर्कल के बीच हुआ। फाइनेंस ने रॉयल चैलेंजर को हराया। मेन ऑफ द मैच के नगद पुरस्कार असीम ओझा द्वारा माता श्यामा महेंद्र ओझा की स्मृति में प्रदान किए गए। महेंद्र कोठारी, प्रदीप उपाध्याय, विकास कोठारी, गौरव जाट, अशोक पोरवाल, मनीष शर्मा, संजय शर्मा, सुनील सारस्वत, जयेश राठौर, यतेंद्र भारद्वाज, अविनाश शर्मा मौजूद रहे। कमेंट्री चंचल चौहान, गोविंद मालवीय, योगेंद्र सिंह जादौन ने की।