रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। सेवा विकल्प सतत जारी, इसी तारतम्य में आज रोटरी क्लब रतलाम डायमंड द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण वितरण एवम् अन्य सामग्री का वितरण किया गया। जानकारी देते हुए अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि सेवा प्रकल्प पोषण के तहत् शहर की पिछड़े क्षेत्र की बस्तियों में स्थित आगनवाड़ी में पौष्टिक आहार वितरण का आरंभ आज वरदान नगर वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद देवकन्या मीणा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर जगदीश श्रीवास्तव, मुकुल तनख़ा एवम् मुकेश मीणा विस्तिथ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सचिव प्रदीप छिपानी ने प्रोजेक्ट के बारे विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर संजय दोषी,प्रकाश डांगी , अशेष अग्निहोत्री, विनय दुबे, निखिल मिश्र, धर्मेंद्र सिंह, श्रवण यादव,उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन क्लब चेयरमैन मुकेश कुमार शुक्ला ने एवम् आभार राहुल श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।
