– लेजर लाइट, आतिशबाजी और संगीत के साथ रंगारंग आगाज़
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक शानदार खेल आयोजन शुरू होने जा रहा है। नेहरू स्टेडियम (पोलोग्राउंड) में 22 से 30 मार्च 2025 तक आयोजित महापौर चैंपियंस ट्रॉफी का शुभारंभ आज 22 मार्च को शाम 7 बजे किया जाएगा। इस मौके पर महापौर प्रहलाद पटेल समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। भव्य शुभारंभ समारोह में आतिशबाजी, लेजर लाइट शो, बैंड की सुमधुर धुन और डीजे संगीत का आयोजन किया जाएगा, जिससे माहौल और भी आकर्षक बनेगा। इसके पूर्व बीती शाम नेहरू स्टेडियम में क्वालीफाई मुकाबले खेले गए।

भव्य सजावट से चमकेगा नेहरू स्टेडियम
रात्रिकालीन इस टूर्नामेंट के लिए नेहरू स्टेडियम को विशेष रूप से सजाया गया है। पूरे मैदान में लाइटिंग के लिए अतिरिक्त पोल लगाए गए हैं ताकि खिलाड़ियों को बेहतर रोशनी मिल सके। बाउंड्री लाइन पर रंग-बिरंगे झंडे लगाए गए हैं, जो आयोजन की भव्यता को बढ़ाएंगे। मंच पर ट्रस, लाइनर, साउंड सिस्टम और लेजर लाइटिंग से आकर्षक सजावट की गई है।
इनामों की होगी बौछार, विजेताओं को पुरस्कार
1) विजेता टीम: ₹1,51,000 + ट्रॉफी
2) उपविजेता टीम: ₹71,000 + ट्रॉफी
3) मैन ऑफ द सीरीज: ₹31,000 + ट्रॉफी
4) बेस्ट बैट्समैन: ₹11,000 + ट्रॉफी
5) बेस्ट बॉलर: ₹11,000 + ट्रॉफी
6) बेस्ट फील्डर: ₹5,100 + ट्रॉफी
7) मैन ऑफ द मैच: ₹2,100 + ट्रॉफी
खेल प्रेमियों से शामिल होने की अपील
नगरवासियों और खेल प्रेमियों से अपील की गई है कि वे इस रोमांचक टूर्नामेंट में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर क्रिकेट का आनंद लें। यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि खेल प्रेमियों के लिए भी एक यादगार अनुभव साबित होगा।