– 5 लाख का इनामी फिरोज खान की अरसे से एजेंसियां कर रही थी तलाश
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। राजस्थान के जयपुर सीरियल ब्लास्ट की साजिश में शामिल और लंबे समय से फरार आतंकी फिरोज खान पिता फकीर मोहम्मद सब्जीवाला की गिरफ्तारी ने रतलाम की राजनीति में गर्माहट ला दी है। प्रारंभिक रूप से सामने आया है कि 5 लाख का मोस्ट वांटेड जिस घर से गिरफ्तार हुआ है वह रतलाम भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मंसूर जमादार के सम्मिलित परिवार का है। दरअसल मोस्ट वांटेड आतंकी फिरोज पिछले कुछ दिनों से फरारी अपने बहनोई मशरूफ खान के यहां काट रहा था। मशरूफ खान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मंसूर जमादार का छोटा भाई है। इधर 5 लाख रुपए का इनामी आतंकी को लेने एनआईए की टीम रतलाम पहुंच चुकी है।

गौरतलब है कि 30 मार्च 2022 को राजस्थान के निंबाहेड़ा में 12 किलो आरडीएक्स के साथ तीन आतंकी जुबेर, अल्तमस और सरफुद्दीन को गिरफ्तार किया गया था। ये सभी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट के लिए विस्फोटक लेकर जा रहे थे। पूछताछ में उन्होंने 11 आतंकियों के नाम बताए, जिनमें 10 रतलाम के और 1 महाराष्ट्र का था। एनआईए ने 19 जुलाई 2023 को पुणे से आतंकी इमरान खान और मोहम्मद युनूस साकी को गिरफ्तार किया था। ये सभी आतंकी संगठन ‘सूफा’ की स्लीपर सेल का हिस्सा थे। साजिश का मास्टरमाइंड मोहननगर का इमरान खान था, जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। रतलाम पुलिस ने आतंकी फिरोज को उसकी बहन रेहाना के आनंद कॉलोनी स्थित जिस घर से गिरफ्तार करना दर्शा रही है। वह घर रेहाना के जेठ भाजपा अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मंसूर जमादार का है। आतंकी फिरोज खान की गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है, ताकि आतंकी नेटवर्क के और सुराग मिल सकें।
ईद मनाने घर आया था फिरोज
एनआईए कई बार रतलाम में फिरोज की तलाश में दबिश दे चुकी थी, लेकिन वह हर बार बच निकलता था। इस बार पुलिस को इनपुट मिला कि वह ईद मनाने आनंद कॉलोनी स्थित बहनोई के घर आया हुआ है। एसपी अमित कुमार के निर्देश पर एएसपी राकेश खाका के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
मेरे भाई के घर में था
हमारे घर के पीछे वाले हिस्से में मेरा भाई रहता है। फिरोज उसके यहां से मिला है। फिरोज के वहां आकर रहने की मुझे जानकारी नहीं थी। – मंसूर जमादार, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष – रतलाम