– गुप्त कैबिन में छिपा रखा था लाखों का माल, गुजरात ले जाई जा रही थी खेप
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक प्राइवेट बस से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है, जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है। यह शराब गुजरात तस्करी कर ले जाई जा रही थी। खास बात यह रही कि बस में एक भी सवारी मौजूद नहीं थी, और शराब को चालाकी से सीटों के नीचे बनाए गए गुप्त कैबिन में छुपाकर रखा गया था। रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि शराब तस्करी की यह खेप राजस्थान से गुजरात ले जाई जा रही थी। पुलिस ने प्राइवेट बस जब्त कर तस्कर गिरोह के मास्टर माइंड की तलाश में जुटी है।

रतलाम औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को सूचना मिली थी कि गुजरात नंबर की एक प्राइवेट बस (GJ-01 AZ-9789) में भारी मात्रा में शराब ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सेजावता फंटे पर नाकाबंदी की और संदिग्ध बस को रोककर तलाशी शुरू की। शुरुआती जांच में कुछ नहीं मिला, लेकिन जब चालक और क्लीनर से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उन्होंने सीटों के नीचे कैबिन में शराब छिपाने की बात कबूली।
गुप्त कैबिन से निकली शराब की पेटियां
पुलिस जब कैबिन को खोलकर देखी तो दंग रह गई। उसके अंदर अंग्रेजी शराब की पेटियों का अंबार था। अब तक 82 से अधिक पेटियां बरामद की जा चुकी हैं और तलाशी का काम जारी है। पुलिस ने बस चालक जितेंद्र सिंह सिसोदिया (निवासी उदयपुर, राजस्थान) और फतेहलाल सतुंबर ( राजस्थान) को गिरफ्तार किया है।
तस्करी का नया हॉटस्पॉट बना एटलेन रूट
रतलाम क्षेत्र में एटलेन अब तस्करी के लिए पसंदीदा रास्ता बनता जा रहा है। इससे पहले भी इस रूट से मादक पदार्थों की तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस अब इस रूट पर निगरानी बढ़ाने की तैयारी कर रही है।पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि यह बस पिछले कई महीनों से शराब की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही थी। राजस्थान के जयपुर से जावरा होते हुए यह बस सेजावता, सैलाना और फिर धामनोद के रास्ते एटलेन हाईवे पकड़कर सीधे गुजरात के वडोदरा जा रही थी।
कार्रवाई में ये थे शामिल
पूरी कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक ज्ञानसिंह सोलंकी, पवन मेहता, अर्जुन सिंह खींची, विजय वसुनिया, सायबर सेल प्रभारी मनमोहन शर्मा, लक्ष्मण सिंह और विपुल भावसार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।