– रतलाम में जेएसजी मैत्री का अनूठा आयोजन, रामनवमी पर गौशाला में बच्चों ने पेश की श्रद्धा की मिसाल
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। सेवा, संस्कार और समर्पण की त्रिवेणी देखने को मिली रतलाम के जैन सोशल ग्रुप (जेएसजी) मैत्री के एक विशेष आयोजन में, जहाँ रामनवमी के पावन अवसर पर श्री जैन दिवाकर गौशाला में गौमाताओं के लिए 56 भोग महोत्सव का आयोजन किया गया।


इस आयोजन की सबसे खास बात यह रही कि इसमें मुख्य भूमिका निभाई बच्चों ने, जिन्होंने अपनी पॉकेट मनी और बचत से पूरा आयोजन संपन्न कराया। बच्चों के इस प्रयास ने न सिर्फ सेवा को नया रूप दिया, बल्कि संस्कारों की नींव भी मजबूत की।
रंग-बिरंगे व्यंजनों का ‘भोग-बूफे’
कार्यक्रम में गौमाताओं के लिए ड्रायफ्रूट्स, मिठाइयाँ, फल, पकवान, दालें, सब्जियाँ और अंकुरित अनाज सहित 56 प्रकार के भोग सजाए गए। यह दृश्य किसी विवाह समारोह के भोज जैसा भव्य नजर आ रहा था। कार्यक्रम की शुरुआत गौ पूजन और आरती से हुई, जिसमें एमपी रीजन के वरिष्ठ पदाधिकारी और समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे। राहुल नवलक्खा और सचिन मांडोत के नेतृत्व में यह आयोजन नए अध्यक्षीय कार्यभार से पहले एक यादगार सेवा आयोजन बना।
बच्चों को मिला सम्मान

करीब 33 बच्चों के योगदान को सराहा गया और उन्हें जेएसजी मैत्री परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। यह आयोजन भावी पीढ़ी को संवेदना और सेवा के प्रति प्रेरित करने वाली मिसाल बन गया। संस्थान के पदाधिकारियों सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता, जीवदया प्रेमी और सदस्य इस अवसर पर मौजूद रहे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई। अंत में आभार सचिव सचिन मांडोत ने आयोजन के सफल संचालन और सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।