32.6 C
Ratlām
Saturday, April 19, 2025

गौसेवा में संस्कारों की झलक: नन्हे बच्चों की बचत से सजी गौमाता के लिए 56 भोग की थाली

गौसेवा में संस्कारों की झलक: नन्हे बच्चों की बचत से सजी गौमाता के लिए 56 भोग की थाली

– रतलाम में जेएसजी मैत्री का अनूठा आयोजन, रामनवमी पर गौशाला में बच्चों ने पेश की श्रद्धा की मिसाल

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। सेवा, संस्कार और समर्पण की त्रिवेणी देखने को मिली रतलाम के जैन सोशल ग्रुप (जेएसजी) मैत्री के एक विशेष आयोजन में, जहाँ रामनवमी के पावन अवसर पर श्री जैन दिवाकर गौशाला में गौमाताओं के लिए 56 भोग महोत्सव का आयोजन किया गया।

IMG 20250406 WA0080

इस आयोजन की सबसे खास बात यह रही कि इसमें मुख्य भूमिका निभाई बच्चों ने, जिन्होंने अपनी पॉकेट मनी और बचत से पूरा आयोजन संपन्न कराया। बच्चों के इस प्रयास ने न सिर्फ सेवा को नया रूप दिया, बल्कि संस्कारों की नींव भी मजबूत की।

रंग-बिरंगे व्यंजनों का ‘भोग-बूफे’ 

कार्यक्रम में गौमाताओं के लिए ड्रायफ्रूट्स, मिठाइयाँ, फल, पकवान, दालें, सब्जियाँ और अंकुरित अनाज सहित 56 प्रकार के भोग सजाए गए। यह दृश्य किसी विवाह समारोह के भोज जैसा भव्य नजर आ रहा था। कार्यक्रम की शुरुआत गौ पूजन और आरती से हुई, जिसमें एमपी रीजन के वरिष्ठ पदाधिकारी और समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे। राहुल नवलक्खा और सचिन मांडोत के नेतृत्व में यह आयोजन नए अध्यक्षीय कार्यभार से पहले एक यादगार सेवा आयोजन बना।

बच्चों को मिला सम्मान 

IMG 20250406 WA0078

करीब 33 बच्चों के योगदान को सराहा गया और उन्हें जेएसजी मैत्री परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। यह आयोजन भावी पीढ़ी को संवेदना और सेवा के प्रति प्रेरित करने वाली मिसाल बन गया। संस्थान के पदाधिकारियों सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता, जीवदया प्रेमी और सदस्य इस अवसर पर मौजूद रहे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई। अंत में आभार सचिव सचिन मांडोत ने आयोजन के सफल संचालन और सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

https://www.kamakshiweb.com/
Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network