– अनुमति बगैर लगाए सैकड़ों होर्डिंग, निगम ने थमाया नोटिस, रोज़ाना 60 हजार जुर्माना भी तय

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के बड़े ज्वेलर्स ब्रांड DP JEWELLERS ने अपने नए शोरूम के उद्घाटन के नाम पर नियमों की धज्जियां उड़ा दीं। करोड़ों रुपए खर्च कर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को बुलाया गया, चार्टर्ड विमान से लाया गया, भव्य मंच सजाया गया, लेकिन शहरभर में सैकड़ों होर्डिंग बिना अनुमति के लगा दिए गए।
रतलाम नगर निगम ने इसे लेकर DP JEWELLERS (DP आभूषण लिमिटेड) को 1 लाख 80 हजार रुपए की वसूली का नोटिस थमा दिया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि होर्डिंग्स नहीं हटाए गए तो हर दिन 60 हजार रुपए अतिरिक्त जुर्माना लगाया जाएगा। बता दें कि DP JEWELLERS एक कार्पोरेट कंपनी बन चुकी है और शेयर बाजार में लिस्टेड भी है, लेकिन कंपनी के काम करने का तरीका अब भी कस्बाई है। ना कर्मचारियों को ठीक वेतन, ना श्रम कानूनों का पालन। CSR फंड का भी कोई हिसाब-किताब सार्वजनिक नहीं किया गया है।
अब तक होर्डिंग्स नहीं हटे, बढ़ेगा जुर्माना
नगर निगम का नोटिस 15 अप्रैल 2025 को जारी हुआ था। आज 17 अप्रैल है लेकिन शहरभर में अवैध होर्डिंग्स अब भी लगे हुए हैं। ऐसे में तय है कि कंपनी को हर दिन का 60 हजार जुर्माना भी चुकाना पड़ेगा। रतलाम नगर निगम के मुताबिक DP JEWELLERS ने बिजली के पोलों, प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर बिना अनुमति होर्डिंग्स लगाए, जो कि नियमों का उल्लंघन है। निगम ने कहा है कि अब DP JEWELLERS के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।