– भाजपा जिलाध्यक्ष उपाध्याय को ज्ञापन सौंप स्थान परिवर्तन की मांग
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम नगर निगम एक बार फिर सवालों के घेरे में है। इस बार वजह है राजीव गांधी सिविक सेंटर में प्राचीन भेरूजी मंदिर के समीप सुविधाघर और सेप्टिक टैंक निर्माण का विवादास्पद फैसला। नगर निगम के इंजीनियरों की “दूरदर्शिता” देखिए एक ओर आस्था का केंद्र भेरूजी मंदिर, दूसरी ओर शहरवासियों के पीने के पानी की टंकी, और बीच में खुदाई कर दिया गया सेप्टिक टैंक। नतीजा श्रद्धालुओं का गुस्सा सातवें आसमान पर। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय को श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को ज्ञापन सौंपकर निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की।


श्रद्धालुओं का कहना है कि रतलाम नगर निगम ने न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत किया है, बल्कि स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ करने का काम किया है। मंदिर के पास गंदगी का अड्डा बनाना क्या सीधे-सीधे धार्मिक स्थलों का अपमान नहीं है। श्रद्धालु सुरेंद्र कुमार, बसंत, बादल वर्मा, जुगल पंड्या समेत अन्य ने जिलाध्यक्ष उपाध्याय को बताया कि निगम को पहले ही अवगत कराया गया था, परन्तु निगम ने जैसे-तैसे निर्माण जारी रखा। श्रद्धालुओं ने चेताया – यदि निर्माण नहीं रुका, तो विरोध और तेज़ होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष उपाध्याय ने तत्काल नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट से बात कर निर्माण कार्य अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्देश दिया और श्रद्धालुजनों को आश्वासन दिया कि “भेरूजी मंदिर की गरिमा से कोई खिलवाड़ नहीं होगा।” सबसे बड़ा सवाल उठता है… क्या नगर निगम को इतनी भी समझ नहीं कि धार्मिक स्थलों और जल स्रोतों के पास गंदगी का अंबार नहीं लगाया जाता? या फिर ये सब जानबूझकर किया जा रहा है?