– रतलाम एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम में बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री पर विवाद गहराता जा रहा है। शुक्रवार को शिवसेना ने रतलाम एसपी अमित कुमार के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कथावाचक बाबा बागेश्वर के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की। आरोप है कि 16 अप्रैल 2025 को रतलाम आगमन के दौरान बाबा ने मंच से रतलामवासियों को “पागल” कह दिया, जिससे जनता की भावनाएं आहत हुई हैं।


शिवसेना जिला प्रमुख शांतिलाल मालवीय ने ज्ञापन सौंपते हुए इस बयान को न केवल अशोभनीय, बल्कि धर्म और संस्कृति का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि बाबा स्वयं एक हिन्दू संत होने के नाते इस तरह की टिप्पणी से धर्म की मर्यादा को लांघ रहे हैं। शिवसेना ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द ही FIR दर्ज नहीं हुई, तो संगठन सड़कों पर उतरेगा और उग्र आंदोलन किया जाएगा। क्योंकि “जनता की भावनाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं” है। मालवीय ने कहा कि आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस दौरान अजजा प्रमुख देवीलाल जोड़ियां, नगर प्रभारी संजय पाटिल, हरीश बैरागी, प्रवीण गहलोत, बीएल सूर्यवंशी, शैलू खरे, गोविंद सारवान और मोहन सिसोदिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
सोशल मीडिया वीडियो पर भी ऐतराज
ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि जिस सोशल मीडिया आईडी से बाबा बागेश्वर का विवादित वीडियो वायरल किया गया, उस पर भी कड़ी कार्रवाई हो। शिवसेना के आक्रोश के बाद अब जांच एजेंसियां भी हरकत में आ गई हैं। देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है।