– 14 हजार से ज्यादा नकद और 102 ताश की गड्डियां जब्त, जुआरियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। डीडी नगर थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात हाट रोड इलाके में जुएं के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ लिया। दबिश में एक आरोपी छत से कूदकर फरार हो गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 14 हजार 40 रुपए नकद और 102 ताश की गाड़ियां जब्त की। सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट सहित प्रतिबंधात्मक की कार्रवाई की गई है।

रतलाम एसपी अमित कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उक्त कार्रवाई हुई है। दीनदयाल नगर थाना टीआई रवींद्र डंडोतिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई हाट चौकी प्रभारी मुकेश सस्तिया ने कार्रवाई की। हाट की चौकी प्रभारी सस्तिया को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाट रोड स्थित अस्सु उर्फ असलम के घर की छत पर दो अलग-अलग घेरे बनाकर कुछ लोग ताश खेलते हुए जुएं में पैसे लगा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और 10 में 9 लोगों को धरदबोचा। एक आरोपी असलम छत से कूदकर भागने में सफल रहा। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि छत पर जुएं का यह अड्डा कब से संचालित हो रहा था और इसमें और कौन-कौन शामिल है।
ये पकड़े गए जुआरी
मंजुर पिता स्व. अमीनुद्दीन शाह (54) – मदीना कॉलोनी
रमजानी पिता रसीद खलीफा (28) – वीरियाखेड़ी मेन रोड
सगीर पिता गुलाम मोहम्मद अंसारी (64) – मदीना कॉलोनी
अब्दुल कादर पिता अब्दुल हनीफ (50) – सुभाष नगर
समीर पिता रसीद खलीफा (24) – वीरियाखेड़ी
जावेद पिता अफसार खान (24) – वीरियाखेड़ी
शब्बीर पिता सलीम मोहम्मद (30) – शहर सराय
रहीम पिता मोह. समी पठान (52) – शेरानीपुरा
सागीर पिता मुबारिक शाह (37) – मदीना कॉलोनी
फरार – असलम उर्फ अस्सु पिता अब्दुल रसीद – हाट रोड
टीम का शानदार तालमेल
कार्रवाई में निरीक्षक रवींद्र डंडोतिया के साथ चौकी प्रभारी मुकेश सस्तिया, प्रधान आरक्षक हेमेंद्र सिंह, नारायण जादौन, आरक्षक संजय कुशवाह, सूर्यप्रसाद, सोनू सूर्यवंशी की अहम भूमिका रही।