रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
नेशनल फ़ेडरेशनऑफ इंडियन रेलवेमेन के महामंत्री डॉ. एम राघवैया का सोमवार शाम रतलाम आने और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर स्वागत किया। वे वेस्टर्न रेलवे मज़दूर संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने आए। मंडल प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया कि राघवैया 10 अगस्त मंगलवार को केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक लेंगे। जहां संगठन के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
इस अवसर पर मज़दूर संघ कार्यालय में अध्यक्ष शरीफ खान पठान, कार्यकारी महामंत्री आरजी काबर, कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह, मंडल मंत्री बीके गर्ग, अध्यक्ष रफीक मंसूरी, उपाध्यक्ष अतुल राठौर, संयुक्त मण्डल मंत्री चंपालाल गढ़वानी, सहायक मंडल मंत्री दीपक भारद्वाज व प्रताप गिरी, हिमांशु पेटारे, वाजिद खान, गौरव ठाकुर, राजेंद्र चौधरी, संजय कुमार, गौरव संत, मनोज खरे, चांद खान, इमरान खान, सुमित गर्ग, महेन्द्र राठौर, विकास राठौर, नवनीत कुशवाह, अमित चौहान, नवीन पाल, प्रेमसिंह राठौर सहित अन्य मौजूद रहे ।