रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर रतलाम शहर के फोटोग्राफरों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से छायाचित्र प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता रतलाम प्रेस क्लब उपाध्यक्ष तथा रोटरी क्लब रतलाम द्वारा स्व रामचंद्र मीना पोरवाल स्मृति में होगी।
रतलाम प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राकेश पोरवाल व रोटरी क्लब अध्यक्ष विमल छाजेड़ ने बताया कि 5 वर्गों में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। प्रथम वर्ग पुरुष वर्ग, द्वितीय वर्ग महिला वर्ग, तृतीय वर्ग स्कूली विद्यार्थी कक्षा बारहवीं तक, चतुर्थ वर्ग महाविद्यालयींन विद्यार्थी तथा पांचवा वर्ग प्रोफेशनल फोटोग्राफर का रहेगा। जो भी व्यक्ति इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है वह 8 x12 साइज में फोटो प्रिंट करवा कर पोरवाल फोटोज दो बत्ती पर जमा करवा सकता है। प्रतिभागी को फोटो के पीछे अपना नाम, वर्ग, पता व फोन नंबर लिखना होगा। प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 18 अगस्त है। प्रतियोगिता पूर्ण निशुल्क है।