रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
ज्यादती का आरोपी वॉल्वमैन जितेंद्र को सेवा से बर्खास्त करने के नगर-निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने आदेश जारी कर दिए।
मालूम हो की दैनिक वेतन भोगी जितेंद्र के खिलाफ एक युवती ने डरा-धमका कर ज्यादती करने का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जितेंद्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। निगम कार्यालय में पुलिस की और से शुक्रवार को एफआईआर की कॉपी पहुंचे के बाद रिकार्ड के आधार पर निगमायुक्त झारिया ने कार्रवाई की। बताया जाता है कि आरोपी जितेंद्र मूलतः ग्राम पलसोड़ा का निवासी है। आरोपी जितेंद्र की ड्यूटी अलकापुरी में चामुंडा चौराहा पर वॉल्वमैन के रूप थी, उसने पीड़िता युवती को डरा-धमकाकर ज्यादती की। अगस्त माह में युवती के पेट में दर्द होने पर जांच के दौरान गर्भवती पाया। इसके बाद युवती ने परिजन को घटना की जानकारी देकर मुकदमा दर्ज करवाया।